Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • चीन और ताइवान में शूट होगा कमल हसन की फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल

चीन और ताइवान में शूट होगा कमल हसन की फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल

साल 1996 में ब्लॉकबस्टर रही कमल हसन की फिल्म इंडियन का सीक्वल बनाया जाएगा. खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग चीन और ताइवान में की जाएगी.

कमल हसन
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2018 18:55:58 IST

नई दिल्ली. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण भारतीय कलाकार कमल हसन की ब्लॉकबस्टर फिल्म इंडियन का सीक्वल बनने जा रहा है. इस फिल्म को चीन में शूट किया जाएगा. फिल्म की टीम ने ताइवान में रेकी का काम शुरु कर दिया है. इंडियन 2 के लिए चीन और ताइवान दोनों ही जगह शूटिंग के लिए लोकेशन देखी जा रही है. इस बार भी मुख्य भूमिका में कमल हसन ही होंगे और फिल्म का निर्देशन भी शंकर शनमुघम ही करेंगे. बता दें कि साल 1996 में आई इंडियन को कमल हसन और शंकर शनमुघम दोनों के ही करियर की बेहतरीन फिल्म माना जाता है. इस फिल्म के लिए कमल हसन को वेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म में कमल हसन ने एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभा रहे हैं जो कि अब के समय में क्रांतिकारी बन जाता है. पिछली फिल्म में लगभग 100 साल की उम्र के व्यक्ति का किरदार निभाने वाले हसन की कहानी को वापस वहीं से शुरु किया जा रहा का जहां वह खत्म हुई थी.

फिल्म में कमल हसन एक एक कर कई करप्ट अधिकारियों को जान से मार देते हैं जो कि समाज के लिए खतरनाक हैं. कहानी में नया मोड़ तब आता है जब उनका अगला निशाना उनका अपना बेटा बन जाता है, जिसके कारण हुए एक बस हादसे में कई बच्चों की जान चली जाती है. फिल्म में उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोइराला ने अहम भूमिका निभाई थी. फिलहाल कमल हसन फिल्म विश्वरूपम-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. जबकि शंकर अभी बड़े बजट की फिल्म 2.0 की शूटिंग को खत्म  करने में जुटे हैं.

Happy Birthday Shruti Hassan: कमल हासन की लाडली श्रुति हासन आज मनाएंगी 32वां जन्‍मदिन

बेंगलुरुः आग लगने से बार के अंदर सो रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत

 

Tags