Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाबाश मिठू रिलीज : रुला देगी मिताली की कहानी, जानें फ़िल्मी रिव्यू

शाबाश मिठू रिलीज : रुला देगी मिताली की कहानी, जानें फ़िल्मी रिव्यू

मुंबई: तापसी पन्नू की फिल्म चॉइस गजब की है। इन दिनों तापसी अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जहां सचिन तेंडुलकर, एम. एस. धोनी और कपिल देव जैसे क्रिकेटर की बायोपिक के बाद आज पहली बार भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बनी फिल्म को दर्शक बड़े पर्दे पर देख सकते […]

Shabaash Mithu Movie First Look Poster
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2022 16:16:01 IST

मुंबई: तापसी पन्नू की फिल्म चॉइस गजब की है। इन दिनों तापसी अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जहां सचिन तेंडुलकर, एम. एस. धोनी और कपिल देव जैसे क्रिकेटर की बायोपिक के बाद आज पहली बार भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बनी फिल्म को दर्शक बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली तापसी पन्नू ने ‘शाबाश मिठू’ में भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान का किरदार निभाया है। अब आपको बताते हैं फिल्म का रिव्यू।

फिल्म की कहानी

फिल्म शाबाश मिठू की कहानी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के उतार-चढ़ाव भरे जीवन पर बेस्ड है। इसकी शुरुआत साल 1990 मिताली के बचपन से होती है जब वो भरतनाट्यम सीखने जाती है। जहां उन्हें नूरी मिलती है जो अपने घरवालों से छुप के क्रिकेट सीखने जाती है। इसी बीच नूरी मिताली को भी साथ ले जाती है। यहां मिताली पर कोच संपत की नजर पड़ती है और वो उसके घर वालों को मनाने जाते हैं।

मिताली के पिता मान जाते हैं और शुरू होता है मिताली का जेंटलमैन की दुनिया में वुमेन्स टीम को एक पहचान और इज्जत दिलाने का सफर। इसमें काफी स्ट्रगल और कठनाईयां भी आती हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी अच्छा और एंटरटेनिंग है। वहीं सेकेंड हाफ इतनी तेजी से आगे बढ़ा कि वर्ल्ड कप को बड़ी लीपापोती से दिखाया गया है। यूं कहें तो फिल्म के क्लाईमैक्स से जान गायब है। वहीं अगर आप क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो आप फिल्म जरूर देख सकते हैं। लेकिन फिल्म में आपको कुछ भी नया देखने को नहीं मिलेगा। इनखबर की तरफ से शाबाश मिठू को दिए जाते हैं 2.5 स्टार।

शाहरुख़ संग नजर आएंगी तापसी

तापसी पन्नू पहली बार बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इसके अलावा राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख की फिल्म डुनकी 22 दिसम्बर 2023 को रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी में पंजाबी लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो कनाडा जाने के लालच में एक ऐसी एजेंसी के चक्कर में फंस जाता है जो लोगों को गैर-कानूनी रूप से कनाडा पहुंचाने का काम करती है।

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया