Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shabana Aazmi On Kangana Ranaut : कंगना के बुर्के वाले बयान पर शबाना आज़मी ने दिया जवाब, बोली भारत एक…

Shabana Aazmi On Kangana Ranaut : कंगना के बुर्के वाले बयान पर शबाना आज़मी ने दिया जवाब, बोली भारत एक…

Shabana Aazmi On Kangana Ranaut नई दिल्ली, Shabana Aazmi On Kangana Ranaut कर्नाटक के हिजाब मसले में अब बॉलीवुड हस्तियां भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहीं हैं. पिछले दिनों इस मुद्दे पर कंगना रनौत ने अफगानिस्तान का हवाला देते हुए अपनी बात रखी थी. जहां अब दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कंगना को उनकी प्रतिक्रिया […]

Shabana Aazmi On Kangana Ranaut :
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2022 15:45:10 IST

Shabana Aazmi On Kangana Ranaut

नई दिल्ली, Shabana Aazmi On Kangana Ranaut कर्नाटक के हिजाब मसले में अब बॉलीवुड हस्तियां भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहीं हैं. पिछले दिनों इस मुद्दे पर कंगना रनौत ने अफगानिस्तान का हवाला देते हुए अपनी बात रखी थी. जहां अब दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कंगना को उनकी प्रतिक्रिया का जवाब दिया है.

कंगना ने लिखा- हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ

आपको बता दें, कर्नाटक के बुर्का विवाद को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए लिखा था कि, जिन महिंलाओं को भारत में बुर्का मनाही से ऐतराज़ है तो अगर हिम्मत है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहन कर दिखाओ. इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस पोस्ट में महिलाओं को कहा था, कि स्वतंत्र होना सीखो, बजाए खुद को बांधकर रखने के. अब उनके इस पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.

भारत तो धर्मनिरपेक्ष है – शबाना

अभिनेत्री कंगना के इस बयान पर दिग्गज कलाकारा शबाना आज़मी ने भी जवाब दिया था. जिसपर उन्होंने इस कंगना की पोस्ट के जवाब में लिखा, कि अगर मैं कुछ गलत कह रहीं हूँ तो सुधार दीजिये. लेकिन मेरे ख्याल से अफगानिस्तान एक धर्माशासित देश है और भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश.

पति जावेद ने भी दी थी अपनी प्रतिक्रिया

बुर्का विवाद को लेकर शबाना आज़मी के पति और बॉलीवुड के बड़े नामों में से एक, जावेद अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जहाँ उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट के द्वारा मामले में अपनी असहमति जताई थी और लिखा था, मैं बुर्का या हिजाब के कभी पक्ष में नहीं रहा. परन्तु जिस तरह लड़कियों के एक छोटे से ग्रुप को डराया जा रहा है उन बदमाशों की मैं निंदा करता हूँ, शर्म की बात है.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर