बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने से पूरा देश शोक में है. आम लोगों की ही तरह बॉलीवुड स्टार्स के अंदर भी इस आंतकी हमले ने जबरदस्त आक्रोश भर दिया है और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के इस कायर हमले की ट्विटर पर जमकर निंदा कर रहे है. जिसमें कंगना रनौत ने भी इस आंतकी हमले पर अपना गुस्सा निकाला है.
अपने इस गुस्से में उन्होंने अभिनेत्री शबाना आजमी को भी लपेटे में लेते हुए उन्हें एंटी नेशनल करार दिया. कराची में एक साहित्य सम्मेलन में भाग लेने से पहले ही शबाना आज़मी और जावेद अख्तर ने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी. इसके बाद, कंगना रनौत ने एक्ट्रेस पर धावा बोलते हुए उन्हें राष्ट्र-विरोधी कहा और दावा किया कि उनके जैसे लोग दुश्मन का मनोबल बढ़ाते हैं. कंगना रनौत के इस बयान के बाद दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”आप असल में ऐसे समय में कैसे सोच सकते हैं कि मेरे ऊपर किया गया एक व्यक्तिगत हमला किसी भी महत्व को बढ़ा सकता है जब पूरा देश पुलवामा हमले की निंदा कर रहा है? भगवान उसे आशीर्वाद दे. ”
एक बातचीत के दौरान, कंगना रनौत ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा गया था कि शबाना आज़मी उन लोगों में शामिल हैं जो भारत तेरे टुकडे होंगे जैसे नारे लगाने वाले गैंग्स को बढ़ावा देते हैं. ” वहीं दूसरी ओर, बॉलीवुड स्टार्स शहीद जवानों के परिवारों के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं.