Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Birthday Party Photo: करण जौहर ने जीरो के हीरो शाहरुख खान के जन्मदिन पर शेयर की पत्नी गौरी खान को बर्थडे केक खिलाते हुए किंग खान की फोटो

Shah Rukh Khan Birthday Party Photo: करण जौहर ने जीरो के हीरो शाहरुख खान के जन्मदिन पर शेयर की पत्नी गौरी खान को बर्थडे केक खिलाते हुए किंग खान की फोटो

Shah Rukh Khan Birthday Party Cake Photo: हरुख खान 2 नवंबर को अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं. शाहरुख खान के जन्मिदन पर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम से एक खास फोटो शेयर की है, जिसमें किंग खान अपने जन्मदिन पर पत्नी गौरी खान को बर्थडे केक खिलाते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा हैपी बर्थडे भाई. साथ ही उन्होंने 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म जीरे को लेकर कहा कि zero तुम्हारी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो.

करण जौहर ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर शेयर की पत्नी गौरी खान को बर्थडे केक खिलाते हुए किंग खान की फोटो(फोटो साभार करण जौहर इंस्टाग्राम)
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2018 01:02:40 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं. शाहरुख खान के जन्मिदन पर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम से एक खास फोटो शेयर की है, जिसमें किंग खान अपने जन्मदिन पर पत्नी गौरी खान को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. दोनो इस फोटों में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान की बर्थडे की ये पहली फोटो है. जिसका फैन्स इंतजार कर रहे थे. आखिरकार करण जौहर ने शाहरुख खान के फैन्स को फोटो डालकर खुश कर दिया. फोटो शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा हैपी बर्थडे भाई. साथ ही उन्होंने 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म जीरे को लेकर कहा कि zero तुम्हारी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो.

शाहरुख खान छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. शाहरुख खान रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी, एक्‍शन सभी तरह के किरदार निभा चुके हैं. शाहरुख खान की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से से आर्थशास्‍त्र विषय में ग्रेजुएशन किया, हालांकि उनका अधिकतर समय दिल्‍ली थियेटर एक्‍शन ग्रुप में गुजरता बीतता था. जहां उन्होंने एक्टिंग के शुरुआती गुण सीखे. शाहरुख खान ने जामिया मिलिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय से जनसंचार में मास्‍टर डिग्री हासिल की. लेकिन उसके बाद शाहरुख खान ने अभिनय को अपने करियर के रूप में चुना.

https://www.instagram.com/p/BppfdqnD1j8/?taken-by=karanjohar

उनके 53 वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज होगा. शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर हम उनके फौजी सीरियल से जीरो फिल्म तक के सफर को लेकर चर्चा करेंगे. कैसे दिल्ली में रहने वाला दिल्ली का एक लड़का बॉलीवुड का किंग खान बन गया.

शाहरुख खान ने जन्मदिन पर ट्विटर कर फोटो पोस्ट किया है. और इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि फेड केक पत्नी से मिला … मन्नत के बाहर शाहरुख खान ने फैन्स से मुलाकात की… अब मैं अपनी लिल गर्ल गैंग गिरोह के साथ मोनो डील खेल रहा हूं! इस अद्भुत प्यार के लिए आप सभी को धन्यवाद. इन तस्वीरों का मतलब साफ है कि शाहरुख खान अपने परिवार के बीच मौजूद हैं और जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं.

Shah Rukh Khan Birthday Special: कुछ ऐसा रहा दिल्ली के रहने वाले शाहरुख खान उर्फ किंग खान का फौजी सीरियल से जीरो फिल्म तक का सफर

Happy Birthday Shah Rukh Khan: जीरो के हीरो शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी फिल्मों के ये 10 जबरदस्त डायलॉग, जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड का बादशाह

Tags