Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Birthday Special: अमिताभ बच्चन के बाद रोमांटिक फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख खान को यश चोपड़ा ने बनाया रोमांस का किंग

Shah Rukh Khan Birthday Special: अमिताभ बच्चन के बाद रोमांटिक फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख खान को यश चोपड़ा ने बनाया रोमांस का किंग

Shah Rukh Khan Birthday Special: 2 नवंबर 1965 को जन्मे किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान आज 53 साल के हो गए है. अपनी रोमांटिक इमेज के लिए फेमस शाहरुख खान को बॉलीवुड का रोमांस किंग बनाया डायरेक्टर यश चोपड़ा ने. निर्माता यश चोपड़ा ने शाहरुख खान को 4 फिल्मों में कास्ट किया जिसमें डर, जब तक है जान, दिल तो पागल है और वीर जारा शामिल है. इन फिल्मों में यश चोपड़ा ने शाहरुख खान के अंदर के रोमांस को बड़े पर्दे पर बाहर निकाला जिसने उन्हें फैंस की नजरों में किंग ऑफ रोमांस बना दिया.

magical director yash chopra and shahrukh khan romantic movies
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2018 09:29:03 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान आज 53 साल के हो गए है. 53 साल में भी रोमांस के बादशाह शाहरुख खान का वही जोश और जलवा देखने को मिलता है जो आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 73 वर्ष की उम्र में है. अमिताभ बच्चन को उनकी रोमांटिक हीरो इमेज को खूब पसंद किया गया. लेकिन जल्दी ही उनकी रोमांटिक हीरो की जगह पर शाहरुख खान के नाम आया. उन्हें इस रोमांटिक हीरो का नाम देने वाले निर्माता यश चोपड़ा का सबसे बड़ा हाथ रहा. यश चोपड़ा ने शाहरुख खान को अपनी 4 फिल्मों में कास्ट किआ. इसमे डर, दिल तो पागल है, वीर ज़रा, जब तक है जान शामिल है.

1993 मे शाहरुख खान और यश चोपड़ा का सफर शुरू हुआ फिल्म डर से. सायकोलॉजिकल थ्रिलर इस फिल्म में शाहरुख खान ने पागल प्रेमी का रोल किआ जो अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाता है. शाहरुख के इस रोल ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. 1997 में यश चोपड़ा ने डायरेक्शन के क्षेत्र में 5 साल बाद कदम रखा म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म दिल तो पागल है के लिए. शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित की लव ट्रायंगल फ़िल्म में शाहरुख खान स्टेज डायरेक्टर डांसर के रोल में दिखे जिससे करिश्मा कपूर को प्यार होता है लेकिन शाहरुख खान माधुरी दीक्षित को चाहते है. फिल्म यश चोपड़ा और शाहरुख खान के लिए बड़ी हिट साबित हुई.

2004 में शाहरुख खान, प्रिटी जिंटा और रानी मुखर्जी की वीर जारा में सरहद पार के प्यार को फिर से जिंदा कर दिखाया. यह यश चोपड़ा का ही कमाल था जो बड़े पर्दे पर सरहद पार रोमांस को फिर लेकर आये और दिल तो पागल है के बाद शाहरुख खान को एक बार फिर डायरेक्ट किया. फ़िल्म के गाने ओर शाहरुख खान खान का यंग लुक से बुढ़ापे तक का सफर ओर अपने प्यार का बेंइंतहा इंतजार करता देख फैंस की आंखों में आज भी आंसू ला देता है.

साल 2012 में आई शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की जब तक है जान यश चोपड़ा की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म थी. फिल्म में एक बार फिर शाहरुख खान को फौजी बनने का मौका मिलता है, साथ ही कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के बीच के प्यार को यश चोपड़ा ने बखूबी पर्दे पर दिखाया. जब तक है जान के बाद यश चोपड़ा बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह गए लेकिन इंडस्ट्री को रोमांस का बादशाह दे गए.

Shah Rukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान के साथ काजोल की रही सबसे हिट जोड़ी, फिर रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के साथ भी मचाया धमाल

Shah Rukh Khan Birthday Special: जीरो के हीरो शाहरुख खान के बर्थडे पर सुनिए दिलवाले दुल्हनिया से उड़ी उड़ी जाए तक के दस रोमांटिक गाने

Tags