Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Birthday Special: जीरो के हीरो शाहरुख खान के बर्थडे पर देखिए उनके ये 10 जबरदस्त एक्शन सीन

Shah Rukh Khan Birthday Special: जीरो के हीरो शाहरुख खान के बर्थडे पर देखिए उनके ये 10 जबरदस्त एक्शन सीन

Shah Rukh Khan Birthday Special: आज बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान का बर्थडे है. शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके 53 वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज होगा. शाहरुख खान के जन्मदिन पर आज हम आपको उनके 10 एक्शन सीन के वीडियो दिखा रहे हैं. शाहरुख के जन्मदिन पर ट्विटर पर #HappyBirthdaySRK, #HappyBirthdayShahRukhKhan, King Khan, और Mannat ट्रेंड कर रहा है.

जीरो के हीरो शाहरुख खान के बर्थडे पर देखिए उनके ये 10 जबरदस्त एक्शन सीन
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2018 05:05:57 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Shah Rukh Khan Birthday Special:आज बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं. उनके 53वें जन्मदिन के खास अवसर पर पर उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज होगा. जिसका किंग खान के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. शाहरुख खान छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं. चाहे बात तो रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी या फिर एक्‍शन की. वह सभी प्रकार के किरदार अदा कर चुके हैं. शाहरुख खान के जन्मदिन पर आज हम आपको उनके 10 एक्शन सीन के वीडियो दिखा रहे हैं. जो फिल्म में शाहरुख खान के द्वारा बहुत शानदार तरीके से किए गए हैं. चाहे वो फिर बात को बाजीगर, करण अर्जुन या डॉन फिल्म की. 

शाहरुख खान तमाम फिल्मों में एक्शन सीन कर फैन्स का दिल जीत चुके हैं. बता दें कि शाहरुख खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से की. इसके बाद शाहरुख खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से आर्थशास्‍त्र विषय में ग्रेजुएशन किया. लेकिन इस बीच उनका ज्यादातर वक्त दिल्‍ली थियेटर एक्‍शन ग्रुप में बीतता था. जहां उन्होंने एक्टिंग के शुरुआती गुण सीखे. शाहरुख खान ने जामिया मिलिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय से जनसंचार में मास्‍टर डिग्री हासिल की. और उसके बाद शाहरुख खान ने अभिनय को अपने करियर के रूप में चुना. और आज पूरी दुनिया उन्हें बॉलीवुड किंग खान के नाम से जानती है.

गौरतलब है कि 21 दिसंबर को शाहरुख खान उनकी फिल्म जीरो रिलीज होने जा रही है. शाहरुख खान की फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान, काजोल, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, जूही चावला समेत कई स्टार मेहमान रोल में नजर आएंगे. इससे पहले शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का पोस्टर गुरुवार को जारी हुआ. इस दौरान जीरो का एक नहीं बल्कि दो पोस्टर जारी हुए .जीरो के एक पोस्टर में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आई, तो वहीं दूसरे पोस्टर में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक किस पोज देती दिखीं.

हैप्पी न्यू ईयर मूवी

करण अर्जुन मूवी

https://youtu.be/AycLcdIeRJw

बाजीगर मूवी

डॉन मूवी

रईस फिल्म

परदेस फिल्म

https://youtu.be/3p50L0v3_TA

डीडीएलजे मूवी

रा वन फिल्म

मैं हूं न फिल्म

https://youtu.be/Fzq-stzw47M

शक्ति मूवी

https://youtu.be/nRhRuiZOIzQ

Shah Rukh Khan Birthday Special: जीरो के हीरो शाहरुख खान के बर्थडे पर सुनिए दिलवाले दुल्हनिया से उड़ी उड़ी जाए तक के दस रोमांटिक गाने

Shah Rukh Khan Birthday Party Cake Photo: करण जौहर ने जीरो के हीरो शाहरुख खान के जन्मदिन पर शेयर की पत्नी गौरी खान को बर्थडे केक खिलाते हुए किंग खान की फोटो

Tags