Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan-David Beckham: शाह रुख खान ने डेविड बेकहम संग साझा की तस्वीर, फुटबॉलर को अभिनेता ने दिया मशवरा

Shah Rukh Khan-David Beckham: शाह रुख खान ने डेविड बेकहम संग साझा की तस्वीर, फुटबॉलर को अभिनेता ने दिया मशवरा

नई दिल्लीः फेमस फुटबॉलर डेविड बेकहम इस समय भारत दौर पर हैं। विश्व कप 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की शोभा बढ़ाने वाले डेविड इन दिनों बॉलीवुड में छाए हुए हैं। बीती रात हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार किंग खान ने डेविड बेकहम के लिए अपने घर मन्नत पर वेलकम पार्टी रखी। इस दौरान […]

Shah Rukh Khan-David Beckham: Shah Rukh Khan shared a picture with David Beckham, the actor gave advice to the footballer
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2023 08:32:48 IST

नई दिल्लीः फेमस फुटबॉलर डेविड बेकहम इस समय भारत दौर पर हैं। विश्व कप 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की शोभा बढ़ाने वाले डेविड इन दिनों बॉलीवुड में छाए हुए हैं। बीती रात हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार किंग खान ने डेविड बेकहम के लिए अपने घर मन्नत पर वेलकम पार्टी रखी। इस दौरान की एक लेटेस्ट फोटो को शाह रुख ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस तस्वीर के साथ किंग खान ने बेहकम को एक बड़ी एडवाइस भी दी है।

डेविड बेकहम से की किंग खान ने मुलाकात

शुक्रवार शाम को सुपरस्टार शाह रुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट फोटो को साझा किया है। इस तस्वीर में शाह रुख के साथ मशहूर इंग्लिश फुटबॉलर डेविड बेकहम उनके साथ दिख रहे हैं। जहां एक तरफ डेविड बेकहम सेमी फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शाह रुख खान कैजुएल लुक नजर आए।

शाह रुख ने बेकहम को दी नींद लेने की सलाह

डेविड बेकहम संग इस लेटेस्ट तस्वीर के कैप्शन में शाह रुख ने लिखा है- ”आखिरी रात एक आइकन और एक सज्जन व्यक्ति के साथ समय व्यतीत किया। मैं हमेशा से आपका बहुत बड़ा फैन रहा हूं। लेकिन जिस तरह से उनसे मिला और बच्चों के साथ उनका व्यवहार देखकर एक बात का मुझे एहसास हुआ कि उनकी फुटबॉल की खासियत उनकी दयालुता और सौम्य सरल स्वभाव है। आपकी फैमिली को मेरा ढ़ेर सारा प्यार। हमेशा अच्छे और खुश रहो दोस्त, और हां एक बात और थोड़ी नींद ले लो।” इस तरह से शाह रुख खान ने डेविड बेकहम की तारीफ करते हुए उन्हें आराम करने और नींद लेने की सलाह दे डाली है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर

शाह रुख खान और डेविड बेकहम की ये फोटो सोशल मीडिया पर अब चर्चा का विषय बन गई है। फैंस इन दोनों लीजेंड की फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि शाह रुख खान से पहले बी टाउन एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपने घर पर डेविड बेकहम के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन कर चुकी हैं।