Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान की पठान ने सबसे ज्यादा कमाई करके तोड़ा दंगल का 7 साल पुराना रिकॉर्ड

शाहरुख खान की पठान ने सबसे ज्यादा कमाई करके तोड़ा दंगल का 7 साल पुराना रिकॉर्ड

नई दिल्ली। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान की चर्चा हर तरफ हो रही हैं। जहां चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के बाद शाहरुख की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो वही कमाई के मामले में फिल्म ने एक के बाद एक कई नई रिकॉर्ड बना दिए है। इसी […]

पठान
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2023 13:21:59 IST

नई दिल्ली। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान की चर्चा हर तरफ हो रही हैं। जहां चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के बाद शाहरुख की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो वही कमाई के मामले में फिल्म ने एक के बाद एक कई नई रिकॉर्ड बना दिए है। इसी बीच फिल्म पठान 400 करोड़ नेट क्लब में शनिवार की कमाई के बाद शामिल हो गई, जिसके बाद कमाई के मामले में फिल्म ने बाहुबली 2 और केजीएफ 2 को  काफी पीछे छोड़ दिया है।

बता दें, पठान ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 21-23 करोड़ का कलेक्शन किया।वहीं 11 दिन की कमाई के बाद 400 करोड़ नेट क्लब में प्रवेश करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है, जिसके चलते पठान ने दंगल के 387 करोड़ की कमाई वाले सात साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, और भारत में बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है।

हाईएस्ट ग्रॉसर वाली फिल्म बन

चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के साथ ही शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर राज करते हुए नजर आ रहे हैं, दरअसल, 8 दिन में पठान ओवरसीज में हाईएस्ट ग्रॉसर वाली फिल्म बन गई है। जबकि 10 दिनों में सबसे ज्यादा वर्ल्ड वाइड ग्रॉसर फिल्म बनी है। इतना ही नहीं भारत में 11 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पठान है, जिसके चलते फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

बता दें, शाहरुख खान की आखिरी फिल्म जीरो थी जिसमें वह अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे। हालांकि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो पठान के बाद शाहरुख खान फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं, जिसका पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध