बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 दिन पूरे कर लिए हैं. 13वें दिन यानि बुधवार को फिल्म ने 7.53 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं 13 दिन की कबीर सिंह की कुल कमाई 206. 48 करोड़ रुपए हो गई है. इसी बीच फिल्म की इस शानदार सफलता के लिए पार्टी रखी गई है. जहां कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की. जिसकी कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. फोटो और वीडियो में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही वीडियो में फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा समेत अन्य निर्माता भी नजर आएं. इसके साथ ही फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर भी पहुंचे. इसके साथ ही बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस पहुंचे थे. इसके साथ ही इस फिल्म ने फैन्स के ऊपर अपना अलग ही जादू चलाया. इसके अलावा पार्टी में कियारा आडवाणी भी काफी हॉट अंदाज में नजर आई. वहीं शाहिद कपूर ब्लैक कलर के लुक में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे.
https://www.instagram.com/p/BzgR8daHRwc/?fbclid=IwAR1HUwH6vRiBEQFhr05e7vn0TUpiGJf9bcnqgaqH78JtMGLiY8V6W9AFIog
https://www.instagram.com/p/Bzgnb2inwNe/
इस फिल्म में कियारा आडवाणी बेहद अलग अंदाज में अपने किरदार को निभाती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही शाहिद कपूर ने भी अपने किरदार का काफी शानदार तरीके से बड़े पर्दे पर प्रदर्शन किया है. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया था. बता दें कि फिल्म ने अत तक काफी कमाई कर ली है औक कर रही है. ये फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है.
https://www.instagram.com/p/BzgTOk8neOC/?fbclid=IwAR2HVWvVmd921K6enXxapKtq-JRuQI_PQz1ifB4YPnK-8HRVKa0E3l7dXBo
https://www.instagram.com/p/BzgNQ2jn2gm/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BzgYYi1nxAF/
वहीं अगर कबीर सिंह फिल्म की बात करें तो, कबीर सिंह की कहानी एक खूबसूरत लवस्टोरी है जिसमें शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी के साथ शाहिद कपूर का अभिनय और कियारा आडवाणी का भोलापन और खूबसूरती दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. कबीर सिंह का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है और ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है.
https://www.instagram.com/p/BzgX_QDHuCA/
https://www.instagram.com/p/BzgVX94HXWl/
https://www.instagram.com/p/BzgeHF4nuAA/
https://www.instagram.com/p/BzgiQpkH-jm/