Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्मावत स्टार शाहिद कपूर ने बेटी मीशा कपूर के साथ शेयर की CUTE फोटो

पद्मावत स्टार शाहिद कपूर ने बेटी मीशा कपूर के साथ शेयर की CUTE फोटो

Photo: पद्मावत की सक्सेस के बाद शाहिद कपूर बेटी मीशा कपूर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. पद्मावत फिल्म स्टार शाहिद अपने बिजी टाइम में से कभी भी बेटी मीशा के लिए टाइम निकलना नहीं भूलते हैं. उन्होंने बेटी मीशा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कि हैं जिसमें शाहिद और मीशा मस्ती के मूड में लग रहे हैं.

shahid kapoor shared a cute photo on social media with daughter misha kapoor, after success of padmavat
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2018 10:35:26 IST

मुंबई. पद्मावत के ‘राजा रावल रतन सिंह’ शाहिद कपूर ने बेटी मीशा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कि है जिसमें शाहिद और मीशा बहुत मस्ती के मूड में लग रहे हैं. मीशा की क्यूट स्माइल देखकर आपका दिन बन जाएगा. यू तो शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की बेटी मीशा कपूर बॉलीवुड स्टार्स के मशहूर और एक्टिव किड्स में से एक हैं. शाहिद की लाडली मीशा कपूर अक्सर अपनी क्यूट हरकतों की वजह से मीडिया पर छायी रहती हैं. इसी तरह एक बार फिर सोशल मीडिया पर मीशा और पापा शाहिद की क्यूट फोटो काफी वायरल हो रही हैं. पापा शाहिद और बेटी मीशा की फोटो से नजर हटने का नाम ही नही ले रही है. उनकी यह क्यूट फोटो देखकर आप भी Awww कहने पर मजबूर हो जाएंगे. हो भी क्यों ना शाहिद की लाडली है ही इतनी क्यूट की हर किसी का ध्यान अपनी ओर खीच लेती हैं.

शाहिद कपूर इन दिनों पद्मावत की रिलीज से खुश बेटी मीशा के साथ काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पापा शाहिद ने मीशा के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को हैपी संडे विश किया. बता दें नन्ही मीशा बड़ी हो चुकी हैं. मीशा ने अब स्कूल जाना शुरू कर दिया है. हाल ही मीशा की स्कूल जाते हुए की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी. मीशा मम्मी मीरा का हाथ पकड़े स्कूल जा रही थी. मीशा की क्यूट फोटो इंस्टाग्राम की सुर्खियों में रहते है. मीशा की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं. मीशा अपनी नटखटी अदाओ से भी फैंस के दिलो पर राज करती हैं. मीशा की वीडियों को फैंस बहुत पसंद करते है.

https://www.instagram.com/p/Beepv3Rg5za/?hl=en&taken-by=shahidkapoor

ये भी पढ़े

पद्मावत में खिलजी का किरदार नहीं था रणवीर सिंह के लिए आसान, कमरे में 21 दिन तक कर लिया था खुद को कैद

जब वी मेट की सीक्वल में फिर नजर आएगी शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी!

Tags