Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद कपूर की ‘देवा’ हुई पायरेसी की शिकार, डाउनलोड करने पर होगा बड़ा नुकसान

शाहिद कपूर की ‘देवा’ हुई पायरेसी की शिकार, डाउनलोड करने पर होगा बड़ा नुकसान

शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर देवा घंटों के भीतर फ़िल्म कई पायरेसी वेबसाइट पर लीक हो गई. अगर आपने भी Filmyzilla, Tamilrockers, Movierulez या Telegram आदि वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड की है तो इसके कई बड़े नुकसान हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं डिटेल-

Shahid Kapoor film Deva
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2025 19:29:31 IST

मुंबई: शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर देवा रिलीज़ हो गई है। रिलीज़ के कुछ ही घंटों के भीतर फ़िल्म कई पायरेसी वेबसाइट पर लीक हो गई। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फ़िल्म को अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग रेज़ोल्यूशन में अपलोड किया गया है। इससे कॉपीराइट उल्लंघन समेत कई चिंताएँ पैदा हुई हैं।

कई नुकसान होते है

कई लोग पैसे बचाने या जल्दी से मूवी देखने के लिए अवैध वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करते हैं। इस तरह से मूवी डाउनलोड करना और घर पर देखना आसान लग सकता है, लेकिन ऐसा करने से कई बड़े नुकसान हो सकते हैं।

साइबर सुरक्षा को खतरा

कई अवैध स्ट्रीमिंग और टोरेंट वेबसाइट मैलवेयर और स्पाइवेयर से भरी होती हैं। जैसे ही कोई इन साइट्स से फाइल डाउनलोड करता है, वे डिवाइस में घुस जाते हैं। इसकी मदद से हैकर्स के लिए आपके डिवाइस तक पहुंचना आसान हो जाता है। इसकी वजह से डेटा चोरी और आर्थिक नुकसान का खतरा बना रहता है।

थेफ्ट का खतरा

ऐसी कई वेबसाइटें हैं जो मूवी डाउनलोड करने के नाम पर यूजर्स की संवेदनशील जानकारी जुटाती हैं। बाद में इनका इस्तेमाल पहचान की चोरी और फिशिंग स्कैम आदि में किया जाता है। इससे भी यूजर्स की परेशानी बढ़ सकती है।
हो सकती है कानूनी कार्रवाई

पायरेसी एक अपराध

इस तरह की वेबसाइट से फिल्में डाउनलोड करना साइबर सुरक्षा के लिए तो खतरा है ही, यह कानूनी कार्रवाई का भी आधार बन सकता है. दरअसल, कॉपीराइट कानून के तहत पायरेसी को अपराध माना गया है. अगर कोई ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसे 2 लाख रुपये तक का जुर्माना और 3 साल तक की सजा हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें :-

Vodafone ने एलन मस्क पर बनाया दबाव, कर दिया बड़ा कांड, Starlink की बढ़ी चुनौती

फोर्ब्स ने शक्तिशाली देशों की रैंकिंग से इंडिया को किया बाहर, लोगों ने लगाई फटकर

हरियाणा के पलवल मुठभेड़ में पुलिस ने 2 बदमाश को उतरा मौत के घाट, 3 जवान घायल

सोनू निगम की आह… सुनकर लोगों का फटा कलेजा, लाइव कंसर्ट में बिगड़ी तबियत

उज्जैन में बिजली बिल न भरने वालों की खैर नहीं, बकायादारों की संपत्ति होगी जब्त