Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुहाना खान का रेड बिकिनी अवतार एक बार फिर छाया, इस सुपरहॉट अंदाज से फैन हुए फिदा

सुहाना खान का रेड बिकिनी अवतार एक बार फिर छाया, इस सुपरहॉट अंदाज से फैन हुए फिदा

शाहरुख खान का परिवार फ्रांस में छुट्टियां मनाने पहुंचा हुआ है. फ्रांस हॉलीडे मनाने पहुंचे खान परिवार की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच सुहाना खान की लेटेस्ट बिकिनी फोटो सामने आई है जिसमें वह काफी हॉट दिखाई दे रही हैं.

Shahrukh Daughter Suhana Bikini Photos
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2018 07:51:38 IST

मुंबई. बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसा शाहरुख खान का पूरा परिवार इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां मनाने फ्रांस में हैं. वहीं इस बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बिकीनी फोटो सामने आई है. सुहाना खान रेड बिकिनी फोटो में काफी हॉट दिख रही हैं. हॉलीडे ट्रिप से सुहाना की कई बिकिनी फोटो सामने आई हैं जिन फोटोज में उनके साथ उनके छोटे भाई अबराम खान भी दिखाई दे रहे हैं.

सुहाना खान की लेटेस्ट बिकिनी फोटो में उन्होंने महरुन कलर पहना हुआ है. सुहाना की जो फोटो सामने आई है उसमें उनके साथ उनके दो और फ्रेंड नजर आ रहे हैं. इसी फोटो में उनके छोटे भाई अबराम खान भी हैं. फोटो देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फोटो किसी पूल की है. फोटो में सुहाना ने चश्मा लगाया हुआ है और पोज देती नजर आ रही हैं.

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब सुहाना खान की बिकिनी, सेक्सी या हॉट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इससे पहले भी सुहाना खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. फिलहाल सुहाना खान पढ़ाई कर रही हैं और वह अपने पिता शाहरुख खान की तरह बेहतरीन एक्टर बनना चाहती हैं. हाल में ही शाहरुख खान ने सुहाना के 18वें जन्मदिन पर फोटो शेयर की तो और बताया था कि अब वह कानूनी तौर पर भी अपने कई सपने पूरे कर सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bk0Ys2ZDS_p/?tagged=suhana

Inkhabar

https://www.instagram.com/p/Bky5k1xAsvh/?taken-by=suhana_khan_officiall

https://www.instagram.com/p/Bjq5JSTARgt/?taken-by=suhana_khan_officiall

https://www.instagram.com/p/Bjm9xMfARB9/?taken-by=suhana_khan_officiall

https://www.instagram.com/p/BjCsSzyArN_/?taken-by=suhana_khan_officiall

https://www.instagram.com/p/Bitzpq_gox-/?taken-by=suhana_khan_officiall

https://www.instagram.com/p/Bh8ql-tg1c7/?taken-by=suhana_khan_officiall

https://www.instagram.com/p/Bj3oyMaA49x/?taken-by=suhana_khan_officiall

जाह्नवी कपूर के बाद Vogue Magazine के कवर पेज पर नजर आएंगी शाहरुख खान की बेटी सुहाना

Video: जब सारा अली खान ने सात समुंदर पार गाने पर लगाए जमकर ठुमके, तो फैन्स हो गए पागल

Tags