Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा ने इंटरनेशनल कस्टम डे सेलिब्रेशन समारोह में लगाए चार चांद

आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा ने इंटरनेशनल कस्टम डे सेलिब्रेशन समारोह में लगाए चार चांद

इंटरनेशनल कस्टम डे 2018 का सेलिब्रेशन समारोह बॉलीवुड सितारों से गुलजार नजर अाया. स‍ितारों से सजे इस इवेंट में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों शामिल हुईं. शादी के बाद पहली बार किसी इवेंट में दिखा नई-नवेली दुल्हन अनुष्का शर्मा एक अलग ही अंदाज,अनुष्का और आलिया ने इंटरनेशनल कस्टम डे 2018 के सेलिब्रेशन में लगाये चार चांद,वहीं रणवीर सिंह और शाहरुख खान ने अपनी परफार्मेन्स से सबको किया मंत्र मुग्ध.

आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2018 19:20:53 IST

मुंबई. भारत में कोई भी उत्सव बॉलीवुड सितारों के बिना अधूरा माना जाता हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल कस्टम डे 2018 के सेलिब्रेशन समारोह के बारे में जो बॉलीवुड सितारों से गुलजार नजर आया. स‍ितारों से सजे इस इवेंट में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस सेलिब्रेशन का आयोजन मुंबई के शानमुखंदा ऑडिटोरियम में किया गया था. बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और रणवीर सिंह ने इस समारोह में चार चांद लगाते हुए अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया.

वहीं सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान जिसने अपनी ओर आकर्षित किया वह थीं नवविवाहित अनुष्का शर्मा. उन्होंने स्टेज पर अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म बैंड बाजा बारात के गाने पर जमकर डांस किया.

इस सेलिब्रेशन समारोह में परफॉर्मेन्स की बात हो रणवीर सिंह को कैसे भूला जा सकता है. रणवीर सिंह की हाल ही में आई पद्मावत हिट फिल्मों के सारे रिकार्ड़ को तोड़ रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए आलाउद्दीन खिलजी के किरदार को काफी सराहा जा रहा हैं. रणवीर ने इस इवेंट में बप्पी लहरी के गानों पर डांस किया. इनके अलावा रणवीर ने रितेश देशमुख के साथ मिथुन चक्रवर्ती के गानों पर भी धमाल मचाया.

https://www.instagram.com/p/BedtofNnG_x/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BeeXoPxFreB/?utm_source=ig_embed

Inkhabar

इस इवेंट में आलिया भट्ट और अनुष्का की जोड़ी ने स्टेज पर धमाल मचा दिया. दोनों ने जमकर नाच गाना किया. शादी के बाद अनुष्का को पहली बार किसी इवेंट में इस अंदाज में देखने का मौका मिला.

Inkhabar

इस मौके पर ब्लैक एंब्रॉडरी ड्रेस में आलिया भट्ट बेहद क्यूट दिखीं. आलिया ने फैन्स को रिझाने का कोई मौका नहीं गंवाया.

Inkhabar

जल्द ही संजय दत्त की बायोपि‍क में एक्टर के किरदार में नजर आने वाले रणबीर कपूर ने भी इस समारोह में जमकर डांस परफॉर्म किया.

Inkhabar

ब्लैक आउटफिट में पहुंची सुष्मिता सेना के इस ट्रेडिशनल लुक के नजरें हटाना मुश्किल है.

Inkhabar

सितारों से सजे इस समारोह में शाहरुख का केजुअल लुक भी बेह‍तरीन दिखा.

Inkhabar

स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान मौजूद ऑडियंस के साथ शाहरुख का परफॉर्म करना, शो में चार चांद लगाने जैसा नजर आया.

Inkhabar

इस मौके पर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने पति बोनी कपूर के साथ शि‍रकत की.

ZERO में शाहरुख खान बौने तो कैटरीना कैफ बनीं शराबी और अनुष्का शर्मा का किरदार भी है बेहद खास !

ट्यूबलाइट के बाद शाहरुख खान ने फिर निभाई दोस्ती, फिल्म भारत में एेसे की सलमान खान की मदद

 

Tags