Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान के प्यार में पागल थी गौरी, रोज भगवान से करती हैं ये दुआ

शाहरुख खान के प्यार में पागल थी गौरी, रोज भगवान से करती हैं ये दुआ

मुंबई: किंग खान शाहरुख और गौरी खान बॉलीवुड के आइडल कपल में से एक हैं। शाहरुख भले ही कई बॉलीवुड हसीनाओं के साथ पर्दे पर रोमांस करते दिखते हैं लेकिन उनके रियल लाइफ पार्टनर गौरी खान ही हैं। इसके बावजूद गौरी को भी शाहरुख को खोने के ख्याल से ही डर लगता था। टीवी शो […]

shahrukh and gauri khan
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2022 19:53:58 IST

मुंबई: किंग खान शाहरुख और गौरी खान बॉलीवुड के आइडल कपल में से एक हैं। शाहरुख भले ही कई बॉलीवुड हसीनाओं के साथ पर्दे पर रोमांस करते दिखते हैं लेकिन उनके रियल लाइफ पार्टनर गौरी खान ही हैं। इसके बावजूद गौरी को भी शाहरुख को खोने के ख्याल से ही डर लगता था। टीवी शो कॉफी विद करण ने गौरी ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें शाहरुख को खोने से डर लगता है।

दरअसल, साल 2015 में करण जौहर ने कॉफी विद करण सीजन 1 की शुरुआत की थी, तब गौरी और सुजैन खान उनके शो में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। गौरी ने तब बताया था कि जब शाहरुख अपने करियर की चरम सीमा पर थे, तब गौरी को हर समय यह बात परेशान करती थी, कि कहीं एक्टर की जिंदगी में कोई दूसरी महिला ना आ जाए और शाहरुख उन्हें छोड़ ना दें।

गौरी करती थीं दुआ

करण ने गौरी खान और सुजैन से सवाल किया कि क्या उनके पति दूसरी महिला को ढूंढ रहे हैं। जिस पर गौरी ने जवाब दिया कि मैं इस बात को सोचकर भी डर जाती हूं, जब मुझसे कोई ये सवाल करता है। मैं हमेशा भगवान से दुआ करती हूं कि अगर शाहरुख को कोई दूसरी महिला मिल जाती, तो मुझे भी कोई ऐसा मिलना चाहिए जो ज्यादा बेहतर और गुड लुकिंग हो। गौरी की ये बात सुनकर सुजैन और करण दोनों ही ज़ोर-ज़ोर से हंस पड़े।

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म का नाम भी ऐलान कर दिया है, जिसे डायरेक्ट एटली कुमार कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है।

 

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा