Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Khan Zero Dialogues: शाहरुख खान की फिल्म जीरो के ट्रेलर से निकले 10 बेहतरीन डायलॉग्स

Shahrukh Khan Zero Dialogues: शाहरुख खान की फिल्म जीरो के ट्रेलर से निकले 10 बेहतरीन डायलॉग्स

Shahrukh khan zero Dialogues: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो का ट्रेलर बॉलीवुड के किंग खान के बर्थडे पर रिलीज किया गया है. ट्रेलर तो बढ़िया है ही सबसे बढ़िया हैं इसके डायलॉग्स. ट्रेलर में दिखाए गए डायलॉग्स से पता चलता है कि फिल्म काफी मस्ती भरी होने वाली है. यहां पढ़िए जीरो फिल्म के कुछ रोमांटिक डायलॉग्स.

Shahrukh khan, anushka sharma, katrina kaif starrer Bollywood movie zero trailer launch, read here some best dialogues
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2018 18:46:59 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 21 दिसंबर को रिलीज हो रही शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर मूवी ‘जीरो’ के ट्रेलर में बाकी सब जो है, वो तो है ही, लेकिन डायलॉग्स काफी मस्त हैं. इन चुटीले रोमांटिक और फनी डायलॉग्स से पता चलता है कि फिल्म किस लेवल की मस्ती भरी होने वाली है. तनु वेड्स मनु और रांझना जैसी फिल्में आनंद एल राय के साथ लिख चुके हिमांशु शर्मा ने इस फिल्म पर भी काफी मेहनत की है.

पढ़िए जीरो के कुछ रोमांटिक और मस्ती भरे डायलॉग्स

डायलॉग नंबर 1. 38 की उमर में जो लोग कुंवारे घूमते हैं ना पांडेजी, उन्हें बारिश से डर नहीं लगता

डायलॉग नंबर 2. शादी किसे करनी थी – हमारे यहां प्लॉट देखने के पैसे थोड़े ही लगते हैं

डायलॉग नंबर 3. हाइट कम रहने पर पिता का शाहरुख (बउआ) पर कमेंट—लड़की मिल रही है तुझे ये क्या कम है, वरना तुझ जैसों को तो कोई अपना लौंडा भी ना दे.

बउआ का जवाब—बेकार की बात तो करो मत, एक तो आपकी गंदी आदतों की वजह से एक तो मेरी हाइट कम रह गई.

डायलॉग नंबर 4. पिता—मेरी वजह से तेरी हाइट कैसे कम रह गई. बउआ का जवाब— गुटखा खाते हो गपागप…. स्पर्म छोटे पड़ गए तुम्हारे और क्या

डायलॉग नंबर 5. अनुष्का—बहुत मिलेंगे तुम्हारे जैसे. शाहरुख—हमारे जैसे ही क्यों चाहिए आपको. अनुष्का– गंवार पसंद हैं मुझे

डायलॉग नंबर 6. ये उडता तीर है साहब… लेना है हमें

डायलॉग नंबर 7. कल रात साढ़े तीन बजे तक हम आपसे नफरत करते रहे, पौने चार बजे मोहब्बत हो गई

डायलॉग नंबर 8. हम किसी के बराबर हो सकें ये सपना हमारा भगवान ने हमसे छीन लिया और बदले में हमने भगवान से पूरे हिंदुस्तान का सपना छीन लिया

डायलॉग नंबर 9. कहानियों में सुना था कि मोहब्बत में आशिक चांद तक ले आते हैं , हमने ये बात सीरियसली ले ली

डायलॉग नंबर 10. एक वो ही तो थी, जिसकी आंखों में आंखें डालकर बात कर सकता था। वो मेरे बराबर थी और मैं उसके बराबर था. अगर उसके साथ होता ना तो जिंदगी बराबरी की कटती, पर जिंदगी काटनी किसको थी, हमे तो जीनी थी

Zero Trailer Review: शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के लव ट्रायंगल का खूबसूरत गठजोड़ है जीरो ट्रेलर

Anushka Sharma Look for Zero Trailer Launch: जीरो के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनुष्का शर्मा का दिख गॉर्जियस लुक

Tags