Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जीरो के सेट पर मस्ती के मूड में दिखे शाहरूख खान, मकर संक्रांति के मौके पर जमकर उड़ाई पतंग

जीरो के सेट पर मस्ती के मूड में दिखे शाहरूख खान, मकर संक्रांति के मौके पर जमकर उड़ाई पतंग

zero: शाहरूख खान ने फिल्म जीरो के सेट पर मकर संक्रांति के मौके पर जमकर पतंग उड़ाई. पतंग उड़ाते हुए की फोटो शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सभी को मकर संक्रांति की शुभकामना दी हैं. शाहरूख खान ने पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाया हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका नजर आएंगी. फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे. फिल्म में बौने शाहरुख खान के साथ सलमान खान साथ गमछा डांस करते नजर आएंगे.

shahrukh khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2018 09:22:34 IST

मुंबई. बॉलीवुड किंगखान शाहरूख खान ने फिल्म जीरो के सेट पर मकर संक्रांति के मौके पर जमकर पतंग उड़ाई. पतंग उड़ाते हुए की फोटो शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सभी को मकर संक्रांति की शुभकामना दी हैं. शाहरूख खान ने पतंगबाजी का जमकर मजा उठाया हैं. पूरी टीम के साथ मिलकर शाहरूख खान ने मकर संक्रंति के मौक पर मस्ती की हैं. शाहरूख खान की मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो 3,39,614 लाइस मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर की फोटो काफी सुर्खिया बटौर रही हैं.

बता दे कि शाहरुख खान इन दिनो अपनी सबसे एडवांस फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी हैं. शाहरूख खान की फिल्म जीरो का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे है.

फिल्म के डायरेक्टर आनंद राय का दावा है कि जीरो बॉलीवुड की सबसे एडवांस फिल्म होगी. इस फिल्म में बहुत सारे स्पेशल इफैक्ट्स पर काम किया जा रहा है क्योंकि फिल्म  में शाहरुख का रोल बौने का है जबकि वह असल में लंबे हैं. शाहरुख के हर शॉट को स्पेशल इफेक्ट्स से उन्हें लंबे से बौना बनाया जाएगा. तो जाहिर है कि इस फिल्म में वर्ल्ड क्लास के विजुअल देखने को मिलेंगे.  रेड चिलीज  के बैनर तले  बन रही फिल्म जीरो की प्रोड्यूसर गौरी खान हैं और चर्चा है कि यह फिल्म बनाने पर 160 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

https://www.instagram.com/p/Bd8QJE7jjXa/?hl=en&taken-by=iamsrk

ये भी पढ़े

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: बिग बॉस 11 की विनर बनने पर शिल्पा शिंदे को इन सेलिब्रिटी ने दी बधाई

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 का खिताब, सोशल मीडिया पर फैन्स यूं दे रहे बधाई

https://www.youtube.com/watch?v=R0WWlEJ6-zA

 

Tags