Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म का पहला गाना “बेशरम रंग” जल्द होगा रिलीज़, शाहरुख खान ने किया ऐलान

फिल्म का पहला गाना “बेशरम रंग” जल्द होगा रिलीज़, शाहरुख खान ने किया ऐलान

मुंबई: शाहरुख खान इन दिनों खूब चर्चा में है और उतनी ही चर्चा में हैं उनकी फिल्म पठान। मेकर्स फिल्म को लेकर दर्शकों को सरप्राइज देते रहते हैं। हाल ही में फिल्म पठान के गाने का पोस्टर रिलीज़ हुआ था, जिसके बाद फैंस फिल्म के पहले गाने को सुनने के लिए बेताब है। अब ‘पठान’ […]

shahrukh khan
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2022 21:19:10 IST

मुंबई: शाहरुख खान इन दिनों खूब चर्चा में है और उतनी ही चर्चा में हैं उनकी फिल्म पठान। मेकर्स फिल्म को लेकर दर्शकों को सरप्राइज देते रहते हैं। हाल ही में फिल्म पठान के गाने का पोस्टर रिलीज़ हुआ था, जिसके बाद फैंस फिल्म के पहले गाने को सुनने के लिए बेताब है। अब ‘पठान’ का पहला गाना रिलीज होने वाला है, जिसकी जानकारी खुद शाहरुख खान ने दी है।

फिल्म का पहला गाना

शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह पठान वाले लुक में दिख रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेता लंबे बाल, ब्लैक चश्मा और बोट पर सवार बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में शाहरुख खान ने बताया कि उनकी फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ कल यानी 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

कैसा है फिल्म का टीजर

शाहरुख खान इतने सालों बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। 25 जनवरी के दिन शाहरुख़ अपनी फिल्म पठान को लेकर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म पठान का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। अब फिल्म का टीजर आ गया है। 1 मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख बहुत ही अलग अंदाज में दिख रहे है, वहीं टीजर से तो साफ़ है कि इस फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। शुरुआत होती है, आवाज के साथ जब कुछ लोग पठान के बारे में बात कर रहे होते हैं। इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। इस टीजर में किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन की झलक देखने को मिली है। टीजर में शाहरुख खान की दमदार आवाज जान डालने का काम करती है।

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं