Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Khan Funny Reply: बाइसेक्सुअल होने के सवाल पर शाहरुख खान का शानदार जवाब, कहा- मैं ट्राइसेक्सुअल हूं

Shahrukh Khan Funny Reply: बाइसेक्सुअल होने के सवाल पर शाहरुख खान का शानदार जवाब, कहा- मैं ट्राइसेक्सुअल हूं

Shahrukh Khan Funny Reply: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने खुद के बाईसेक्सुअल होने के सवाल पर बड़ा ही फनी जवाब दिया है. शाहरुख ने कहा कि वह सिर्फ अपनी पत्नी से प्यार करते हैं. वह टाईसेक्सुअल हैं. एक्टर ने कहा कि वो वह हर चीज आजमाते हैं जो सेक्सुअल हो.

Shahrukh Khan Funny Reply
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2021 20:36:04 IST

Shahrukh Khan Funny Reply: बॉलीवुड सुपरस्टार और किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान उनके बाइसेक्सुअल होने के सवाल पर बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है. लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर चल रहे शाहरुख खान ने एक निजी चैनल को दिए घए इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में यह बात कही है. शाहरुख खान को शानदार एक्टिंग के साथ-साथ उनके गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर की वनह से भी जाना जाता है. स्वाभाव से हाजिर जवाब शाहरुख खान कठिन से कठिन सवाल का बड़े ही शानदार ढंग से जवाब देते हैं.

दरअसल शाहरुख खान से एक निजी चैनल के इंटरव्यू में एक शख्स ने सवाल पूछा कि क्या वो बाईसेक्सुअल है? इस पर बड़ा ही फनी जवाब देते हुए शाहरुख खाने कहा कि मैं मर्दों से संबंध नहीं बनाता, मैं औरतों से संबंध नहीं बनाता. मैं सिर्फ अपनी पत्नी से प्यार करता हूं. सेक्स इन द सिटी की ये लाइन मुझे काफी अच्छी लगती है. मैं ट्राईसेक्सुअल हूं. मै वो हर चीज आज्माता हूं जो सेक्सुअल हो. शाहरुख हसते हुए अपनी इस बात को कट करने के लिए कहते हैं.

हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में किसी गंभीर सवाल का जवाब दिया है. शाहरुख खान सेंस ह्यूमर अक्सर उनके इंटरव्यू में देखने को मिल जाता है. हाल ही में ट्वीटर पर #ASKSRK सेशन में एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि- क्या वो अपना बंगला मन्नत बेच रहे हैं? इस पर किंग खान ने कहा कि, भाई मन्नत बिकती नहीं है सिर झुकाकर मांगी जाती है याद रखोगे तो लाइफ में कुछ सीख पाओगे

वर्कफ्रंट की बात करें शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान में एक्शन करते नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ काफी दमदार स्टारकास्ट भी होगी. शाहरुख खान काफी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब है. वह आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इसके बाद से शाहरुख एक्टिंग से दूर हैं.

Mehendi Wale Haath Video Song: सिंगर गुरु रंधावा का मेंहदी वाले हाथ सॉन्ग रिलीज, एक्ट्रेस संजना सांघी संग दिखी खूबसूरत केमेस्ट्री

Sardar Udham Singh Biopic: विकी कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह नहीं हो रही जनवरी में रिलीज, शूजीत सरकार ने दी जानकारी

Tags