नई दिल्ली, Shahrukh Khan New Look एक अरसे से बड़े पर्दे से दूरी बनाने वाले शाहरुख़ खान अब एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. उनके फैंस का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है. जल्द ही अभिनेता अपने अगले प्रोजेक्ट के साथ लौटने वाले हैं. जिसमें अब शाहरुख़ एक्शन मोड में दिखेंगे.
शाहरुख़ खान के फैंस का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है. उनका वायरल लुक और वीडियो तो कुछ ऐसा ही कह रहा है. जहां अब किंग खान का जो वीडियो सामने आया है इसमें वह गुंडों की जमकर पिटाई करते नज़र आ रहे हैं. यह एक विज्ञापन का वीडियो है जिसमें बॉलीवुड के बादशाह लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘नाम तो सुना होगा मेरी जान? इसको सॉफ्ट नहीं कहते, कहते हैं तूफान.’ अब ये वीडियो काफी सुर्खियों में है.
https://twitter.com/iamsrk/status/1496122195252326404?s=20&t=XqO-zqAZcLq40z6cXZW-6w
शाहरुख़ के इस लुक पर उनके फैंस की दीवानगी कमेंट सेक्शन में देखी जा सकती है. जहां उनके एक फैन ने कमेंट किया है, ‘शाहरुख़ के विज्ञापन बॉलीवुड की रीमेक फिल्मों से भी बेहतर होते हैं, वेलकम एसआरके.’ शाहरुख़ की अगली फिल्म जिसका सभी को इंतज़ार है उसमें भी वह इसी अंदाज़ में देखने को मिल सकते हैं. फिल्म का नाम ‘पठान’ होगा जिसमें अभिनेता के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नज़र आएंगी.
बॉलीवुड के बादशाह खान अपनी पिछली फिल्म जीरो से पर्दे पर कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. ये फिल्म वर्ष 2018 में सिनेमा घरों में आयी थी. जहां पिछले कुछ वर्षों से शाहरुख़ ने भी बड़े पर्दे पर अपना कमाल नहीं दिखाया है. ऐसे में उनकी आगामी एक्शन फिल्म को लेकर उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं.