Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Khan New Look : लम्बे बालों और धांसू अंदाज़ में नज़र आये शाहरुख़, नए लुक में करने जा रहे हैं वापसी

Shahrukh Khan New Look : लम्बे बालों और धांसू अंदाज़ में नज़र आये शाहरुख़, नए लुक में करने जा रहे हैं वापसी

Shahrukh Khan New Look नई दिल्ली, Shahrukh Khan New Look  एक अरसे से बड़े पर्दे से दूरी बनाने वाले शाहरुख़ खान अब एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. उनके फैंस का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है. जल्द ही अभिनेता अपने अगले प्रोजेक्ट के साथ लौटने वाले हैं. जिसमें अब शाहरुख़ एक्शन […]

Shahrukh Khan New Look :
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2022 16:46:39 IST

Shahrukh Khan New Look

नई दिल्ली, Shahrukh Khan New Look  एक अरसे से बड़े पर्दे से दूरी बनाने वाले शाहरुख़ खान अब एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. उनके फैंस का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है. जल्द ही अभिनेता अपने अगले प्रोजेक्ट के साथ लौटने वाले हैं. जिसमें अब शाहरुख़ एक्शन मोड में दिखेंगे.

एक्शन मोड में नज़र आएंगे ‘किंग खान’

शाहरुख़ खान के फैंस का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है. उनका वायरल लुक और वीडियो तो कुछ ऐसा ही कह रहा है. जहां अब किंग खान का जो वीडियो सामने आया है इसमें वह गुंडों की जमकर पिटाई करते नज़र आ रहे हैं. यह एक विज्ञापन का वीडियो है जिसमें बॉलीवुड के बादशाह लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘नाम तो सुना होगा मेरी जान? इसको सॉफ्ट नहीं कहते, कहते हैं तूफान.’ अब ये वीडियो काफी सुर्खियों में है.

https://twitter.com/iamsrk/status/1496122195252326404?s=20&t=XqO-zqAZcLq40z6cXZW-6w

विज्ञापन कई रीमेक फिल्मों से बेहतर- फैन

शाहरुख़ के इस लुक पर उनके फैंस की दीवानगी कमेंट सेक्शन में देखी जा सकती है. जहां उनके एक फैन ने कमेंट किया है, ‘शाहरुख़ के विज्ञापन बॉलीवुड की रीमेक फिल्मों से भी बेहतर होते हैं, वेलकम एसआरके.’ शाहरुख़ की अगली फिल्म जिसका सभी को इंतज़ार है उसमें भी वह इसी अंदाज़ में देखने को मिल सकते हैं. फिल्म का नाम ‘पठान’ होगा जिसमें अभिनेता के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नज़र आएंगी.

काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाए धमाल

बॉलीवुड के बादशाह खान अपनी पिछली फिल्म जीरो से पर्दे पर कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. ये फिल्म वर्ष 2018 में सिनेमा घरों में आयी थी. जहां पिछले कुछ वर्षों से शाहरुख़ ने भी बड़े पर्दे पर अपना कमाल नहीं दिखाया है. ऐसे में उनकी आगामी एक्शन फिल्म को लेकर उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं.

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा