Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Khan returned to shoot: शूटिंग पर लौटे बादशाह, फैंस बोले- किंग खान इस बैक

Shahrukh Khan returned to shoot: शूटिंग पर लौटे बादशाह, फैंस बोले- किंग खान इस बैक

Shahrukh Khan returned to shoot: मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान कई दिनों बाद शूटिंग पर लौटे हैं. करीब 4 सालों के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख़ बड़े परदे पर वापसी ( Shahrukh Khan returned to shoot ) करेंगे. किंग खान के फैंस को उनके शूटिंग शुरू करने से बेहद ख़ुशी हुई है. 4 साल […]

Shahrukh Khan returned to shoot
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2021 23:03:41 IST

Shahrukh Khan returned to shoot:

मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान कई दिनों बाद शूटिंग पर लौटे हैं. करीब 4 सालों के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख़ बड़े परदे पर वापसी ( Shahrukh Khan returned to shoot ) करेंगे. किंग खान के फैंस को उनके शूटिंग शुरू करने से बेहद ख़ुशी हुई है.

4 साल बाद इस फिल्म की शूटिंग करते दिखे शाहरुख

शाहरुख़ ने बीते काफी समय से फिल्मों से लम्बा ब्रेक लिया था. शाहरुख़ की आखिरी फिल्म साल 2018 में आई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के पीटने के बाद, शाहरुख़ ने फिल्मों से लम्बा ब्रेक ले लिया था. लेकिन, अब शाहरुख़ ने फिल्मों ने वापसी की है. शाहरुख़ बुधवार को पठान की शूटिंग करते नज़र आए, अभिनेता के फैन पेज ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके बाद से यूज़र्स ने कमेंट की बौछार लगा दी है.

बेटे का नाम ड्रग केस में

बता दें बीते दिनों अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग केस में आ गया था, जिसके चलते बादशाह ने अपनी फिल्म पठान की शुटिंग को रोक दिया था. अब आर्यन खान को राहत मिलने के बाद शाहरुख़ ने फिर से अपने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

फैंस का रिएक्शन

शाहरुख़ के शूटिंग फिर से शुरू करने पर उनके फैंस बेहद खुश हुए हैं. कुछ फैंस ने कमेंट कर “किंग खान इज़ बैक” लिख कर शाहरुख़ का स्वागत किया है. तो वहीं, कुछ ने लिखा है कि आखिरकार अब शाहरुख़ को बड़े परदे पर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

Akhilesh Yadav wife Covid Positive: अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव हुई कोरोना संक्रमित

Polstrat-NewsX Pre-Poll Survey Results from Punjab and Goa पोलस्ट्रैट-न्यूजएक्स : पंजाब और गोवा के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के नतीजे