Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोरंजन : करण की पार्टी में SRK ने ली सीक्रेट एंट्री, आखिर ऐसा क्यों ?

मनोरंजन : करण की पार्टी में SRK ने ली सीक्रेट एंट्री, आखिर ऐसा क्यों ?

नई दिल्ली, बीते रात करण जौहर ने अपने घर पर बॉलीवुड के कई जाने-माने और बड़े सितारों के साथ मिलकर पार्टी की है. अब करण जौहर की इस बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस दौरान किंग खान भी करण जौहर की पार्टी का हिस्सा बने हैं. इस दौरान […]

Karan Johar Birthday Bash
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2022 22:01:08 IST

नई दिल्ली, बीते रात करण जौहर ने अपने घर पर बॉलीवुड के कई जाने-माने और बड़े सितारों के साथ मिलकर पार्टी की है. अब करण जौहर की इस बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस दौरान किंग खान भी करण जौहर की पार्टी का हिस्सा बने हैं. इस दौरान शाहरुख़ खान की एंट्री काफी चर्चा में बनी हुई है.

25 मई को बी टाउन में बड़ा सेलिब्रेशन किया गया. जहां मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने अपना 50वां जन्मदिन बनाया. अब 50वां जन्मदिन है तो ग्रैंड सेलिब्रेशन तो बनता है, और ऐसा हुआ भी. करण जौहर की इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी में इंडस्ट्री में उनके बड़े-बड़े स्टार्स और फैंस ने जमावड़ा लगा दिया. इस पार्टी में किंग खान भी शामिल हुए. अब किंग खान है तो वह कुछ न कुछ तो अलग करेंगे ही. जी हां! करण की पार्टी में ऐसा ही हुआ. जहां शाहरुख़ खान की पार्टी में एंट्री ने सबका ध्यान खींचा. बता दें, शाहरुख़ खान के परिवार से गौरी खान और आर्यन खान करण के घर पहुंचे थे. इसी कहानी में एक ट्विस्ट है.

क्या मौजूद थे शाहरुख खान?

शाहरुख़ और करण इंडस्ट्री के सबसे जिगरी दोस्तों में आते हैं. अब ऐसा कैसे हो सकता है कि शाहरुख खान अपने जिगरी दोस्त के बिग बैश बर्थडे में न आएं. किंग खान इस पार्टी का हिस्सा बने थे लेकिन इसमें एक ट्विस्ट था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान करण जौहर की पार्टी में थे. जानकारी के अनुसार शाहरुख खान यशराज स्टूडियो (पार्टी प्लेस) में अलग एंट्रेस के साथ पहुंचे थे. जहां अभिनेता ने एक प्राइवेट एंट्री ली थी. उन्होंने ऐसा पैपराजी को अवॉइड करने के लिए किया था. आपको बता दें, किंग खान ऐसा पहले भी कर चुके हैं. जहां उन्होंने रणबीर और आलिया के वेडिंग रिसेप्शन में सबसे छिपकर शिरकत की थी.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब