Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से वापस लौटे शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से वापस लौटे शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

मुंबई: शाहरुख खान सउदी अरब में आयोजित हुए ‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022’ का हिस्सा रहे। इस दौरान शाहरुख खूब चर्चा में भी बने रहे। अब वो सऊदी अरब से इंडिया लौट आए हैं। इस दौरान उन्हें आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2022 17:49:14 IST

मुंबई: शाहरुख खान सउदी अरब में आयोजित हुए ‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022’ का हिस्सा रहे। इस दौरान शाहरुख खूब चर्चा में भी बने रहे। अब वो सऊदी अरब से इंडिया लौट आए हैं। इस दौरान उन्हें आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में ‘किंग खान’ एयरपोर्ट पर बेहद कैजुअल और सिंपल लुक में दिख रहे हैं, जिसे देख फैंस भी इंप्रेस हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद अभिनेता की तारीफ करने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं।

इवेंट से लौटे शाहरुख खान

शाहरुख खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इसके अलावा अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस दौरान शाहरुख खान इंटरनेशनल इवेंट में भी पहुंचे। आपको बता दें, शाहरुख के साथ काजोल भी इस इवेंट का हिस्सा रही। वहीं दोनों की सुपरहिट फिल्म DDLJ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुई थी। इस इवेंट में DDLJ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को सम्मानित भी किया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

DDLJ की स्क्रीनिंग

शाहरुख खान के साथ काजोल भी इवेंट में पहुंची थी। दोनों रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। फेस्टिवल के दौरान काजोल और शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। फिल्म के शुरू होने से पहले दोनों स्टेज पर आए और फिल्म से जुड़ी अपनी यादें फैंस के साथ शेयर करने लगे। स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले शाहरुख ने दर्शकों से कहा था- ‘मैं अब अपनी सिमरन को लेकर जा रहा हूं, आप सब फिल्म देख कर इंजॉय करिए’।

अवार्ड से नवाजे गए शाहरुख

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को स्पेशल सम्मान दिया गया। इस दौरान शाहरुख ने कहा था – ‘मैं रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवॉर्ड को प्राप्त करने के लिए खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां सउदी और बाकी जगह से आए मेरे फैंस के बीच होना मेरे लिए बेहद ख़ास है, जिन्होंने हमेशा मेरी फिल्मों का समर्थन किया है।

इन फिल्मो में नजर आएंगे शाहरुख

वहीं शाहरुख़ खान की फिल्मों की बात करें तो अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव