Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: जब सलमान खान की सजा पर शाहरुख खान ने कहा था- स्टारडम की चुका रहे कीमत

VIDEO: जब सलमान खान की सजा पर शाहरुख खान ने कहा था- स्टारडम की चुका रहे कीमत

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए जोधपुर कोर्ट ने 5 साल जेल की सजा सुनाई है. सलमान खान पर आए फैसले के बाद से पूरा बॉलीवुड उनके साथ खड़ा है. इस बीच सलमान खान के इस मामले पर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में शाहरुख खान अपने दोस्त सलमान खान को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.

Shah Rukh Khan statement on Salman Khan
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2018 12:30:44 IST

मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की जेल की सजा सुनाई है. इसके अलावा सलमान के साथ आरोपी रहे अभिनेता सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे को कोर्ट ने बरी कर दिया है. सलमान खान के जेल जाते ही न सिर्फ उनके फैन्स बल्कि पूरा बॉलीवुड उनके साथ खड़ा है. इस बीच सलमान खान के जिगरी दोस्त शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शाहरुख खान अपने दोस्त सलमान खान को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.

वायरल हुए इस पुराने वीडियो में शाहरुख खान एक इंटरव्यू के दौरान यह कहते नजर आ रहे हैं कि कई बार आपको लगता है कि एक स्टार होने के कई फायदे होते हैं, लेकिन इसके साथ कई निगेटिव चीजें भी जुड़ी होती हैं. शाहरुख आगे कह रहे हैं कि स्टार्डम की वजह से ही लोग क्राइम साबित होने से पहले ही सेलिब्रिटी के बारे में जज कर लेते हैं. शाहरुख खान ने आगे यह भी कहा कि यही सारी चीजें सलमान के साथ लगातार होती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कानून का सम्मान करता हूं, लेकिन पर्सनली मैं यही दुआ करूंगा की सलमान के साथ ऐसी चीजें नहीं हों.

इसके अलावा शाहरुख खान ने अरने शुरुआती दिनों के बारें में चर्चा करते हुए कहा कि जब मैं आया था तो सलमान की फैमिली ने मेरा बहुत सपोर्ट किया.उन्होंने आगे यह भी कही कि कभी भी सलमान के साथ या फिर उसकी फैमिली के किसी मेंबर के साथ बुरा होता है, तो बहुत बुरा लगता है. क्योंकि उनका पूरा परिवार मेरे बहुत करीबी है.

Blackbuck Poaching Case: सलमान खान ने नहीं खाया जेल का खाना, वर्कआउट कर बहाया पसीना

Video: एजाज खान ने सलमान खान की सजा पर छेड़ा मुस्लिम राग, फैसले को बताया गलत

Tags