Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ग़लत निकली शाहरुख को एयरपोर्ट पर रोकने वाली ख़बर, जानिए पूरा सच

ग़लत निकली शाहरुख को एयरपोर्ट पर रोकने वाली ख़बर, जानिए पूरा सच

ग़लत निकली शाहरुख को एयरपोर्ट पर रोकने वाली ख़बर, जानिए पूरा सच मुंबई- बीते दिन बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर द्वारा रोके जाने की ख़बर बुरी तरह वायरल हो रही थी, लेकिन बाद में जो खुलासा हुआ उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे, यह वायरल ख़बर तो झूठ है ही […]

दुबई से लौटते समय मुंबई एयर पोर्ट पर शाहरुख खान
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2022 12:33:10 IST

ग़लत निकली शाहरुख को एयरपोर्ट पर रोकने वाली ख़बर, जानिए पूरा सच

मुंबई- बीते दिन बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर द्वारा रोके जाने की ख़बर बुरी तरह वायरल हो रही थी, लेकिन बाद में जो खुलासा हुआ उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे, यह वायरल ख़बर तो झूठ है ही साथ ही कस्टम ऑफिसर के साथ जो फोटो वायरल हो रहा था, उसे लेकर भी ग़लत नैरेटिव सेट किया गया था।

क्या है सच्चाई?

बॉलीवुड के किंग खान के सम्बन्ध में बीते दिन एक फर्जी समाचार लगातार वायरल हो रहा था, कि दुबई से लौटते समय उन्हे मुंबई एयरपोर्ट पर कस्मटम ऑफिसर ने रोक लिया था। लेकिन सच बात तो यह है कि, शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह को कस्टम नियमों का उल्लंघन करने को लेकर रोका गया था। लेकिन कस्टम शुल्क अदा करने के बाद उनके बॉडीगार्ड को भी जाने दिया गया। हम आपको बता दें कि, उनके बॉडीगार्ड को रोका गया न कि शाहरुख खान को कस्टम शुल्क पे करने के बाद शाहरुख एवं उनकी मैनेजर पूजा ददलानी वहां से जा चुके थे। इस सम्बन्ध ने कस्टम ऑफिसर ने सूचित किया है कि, हमने शाहरुख खान को नहीं बल्कि उनके बॉडीगार्ड को कस्मटम नियमों के उल्लंघन करने को लेकर रोका था और बाद में उन्हे भी जाने दिया था।

वायरल तस्वीर का सच

मुंबई कस्टम्स ने वायरल खबर की पूरी घटना पर प्रकाश डाला है, उन्होने बताया है कि बॉडीगार्ड रवि जिस सामान के साथ लौट रहे थे तो उस सामान की चैकिंग को लेकर उन्हे रोका गया। एयरपोर्ट के गेट नं. 8 पर जांच के दौरान उनके पास दो लग्जरी रिस्ट वॉच, और चार खाली वॉच के बॉक्स थे। इसके अलावा उनके पास एक खाली बॉक्स भी था जो कि आई वॉच सीरीज 8 का था। इस सभी खाली बाक्सेज पर देय शुल्क लगाया गया था जिसके लिए उन्हे रोका गया था और शाहरुख खान सिर्फ फीस पे करने के लिए ही रुके थे।