मुंबई: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। कार्तिक आर्यन के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता नजर आ रहा है। हालांकि बहुत से ऐसे भी व्यूवर्स होते हैं,जो फिल्म को थिएटर्स की जगह ओटीटी पर देखना पसंद करते है। अब दर्शक फिल्म को घर बैठे-बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। दर्शक घर में आराम के साथ ‘शहजादा’ की ओरिजनल फिल्म यानी ‘अला वैकुंठप्रेमुलु ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।
कहानी की शुरुआत होती है जिंदल इंटरप्राइजेज के मालिक रणदीप जिंदल और उनकी कंपनी में काम करने वाले वाल्मीकि से। रणदीप और वाल्मीकि घर में बेटे का जन्म होता है। जिसके बाद वाल्मीकि बच्चों की अदला बदली कर देता है। जिंदल परिवार का इकलौता शहजादा यानी बंटू गरीबी वाली जिंदगी जीता है वहीं वाल्मीकि का बेटा राज , राजघराने में ठाठ से रहता है। फिल्म रीमेक है तो कहानी में ऐसा बहुत कुछ नया नहीं है जो आपको देखने को मिल सकता है। लेकिन जिस तरह से इस फिल्म का ट्रीटमेंट किया गया है उससे ये फिल्म काफी अच्छी लगती है।
बंटू को हमेशा सैकेंड चीजों से गुजारा करना पड़ता है फिर बंटू की मुलाक़ात उनकी बॉस समारा यानी कृति सेनन से होती है। जाहिर है बंटू को समारा से इश्क़ हो जाता है। इसी दौरान बंटू को पता चल जाता है की बाल्मीकि यानी उनके पापा ने अदला बदली की थी। इसके बाद क्या बंटू जिंदल परिवार को सच्चाई बताएगा या जिंदल परिवार सच जानने के बाद उसे अपनाएगा। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलु’ को दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस बेहतरीन फिल्म को आईएमडीबी (Imdb) ने 7.3 की रेटिंग दी है।