Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शैलेश लोढ़ा ने कपिल शर्मा शो को कहा था वल्गर, अब दी सफाई

शैलेश लोढ़ा ने कपिल शर्मा शो को कहा था वल्गर, अब दी सफाई

मुंबई: टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लंबे समय तक तारक मेहता का किरदार निभा चुके कॉमेडियन एक्टर शैलेश लोढ़ा शो छोड़ने के बाद काफी चर्चा में बने हुए हैं। कभी अभिनेता असित मोदी कुमार के साथ कोल्ड वॉर के चलते खबरों में बने रहते तो कभी अपने बयानों। अब एक्टर का एक […]

Tarak mehta ka ooltah chashmah
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2022 18:53:44 IST

मुंबई: टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लंबे समय तक तारक मेहता का किरदार निभा चुके कॉमेडियन एक्टर शैलेश लोढ़ा शो छोड़ने के बाद काफी चर्चा में बने हुए हैं। कभी अभिनेता असित मोदी कुमार के साथ कोल्ड वॉर के चलते खबरों में बने रहते तो कभी अपने बयानों। अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर ने कपिल शर्मा को निशाना बनाया और उसे वल्गर बताया। आपको बता दें, ये वीडियो बहुत पुराना है,जो इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है।

कह दी थी ये बात

एक इंटरव्यू के दौरान शैलेश लोढ़ा ने कहा था कि आज जिस तरह की कॉमेडी दर्शकों के सामने दिखाई जा रही है, उस पर उन्हें शर्म महसूस होती है। इसके ठीक बाद उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं जिसे सुनकर लोगों को कन्फर्म हो गया कि वो कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो की बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें कॉमेडी शो में एक ऐसी दादी दिखाई जा रही है जिसमें वो सबको पप्पियाँ दे रही हैं।

अब अभिनेता ने दी सफाई

अब एक इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा ने अपने इस बयान पर सफाई दी है और कहा है कि उन्होंने कपिल के शो की बुराई नहीं की थी। इसकी एक अलग कहानी है। मैंने कभी भी उनके शो के लिए कुछ नहीं कहा। मैंने बस कॉन्टेंट की बात की थी, उस वक्त इस तरह के तमाम शोज चल रहे हैं। मुझे बस ऐसा लगा कि कॉमेडी करने के लिये इससे भी बेहतर तरीके हैं।

आगे अभिनेता कहते हैं – कपिल बहुत टैलेंटिड कलाकार है और मेरा बहुत अच्छा दोस्त भी है। मैंने उसके बारे में बिल्कुल भी नहीं कहा था। बता दें कि शैलेश लोढ़ा कुछ वक्त पहले ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ चुके हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव