Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या तारक मेहता भी छोड़ने वाले हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा?

क्या तारक मेहता भी छोड़ने वाले हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा?

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है. ऐसे में शो के किरदार भी लोगों के घरों का हिस्सा बन चुके हैं. आलम यूँ हैं कि शो के कलाकारों को अब उनके असली नाम की बजाय उनके किरदार के नाम से जाना जाता है. इसी कड़ी में […]

tarak mehta ka ooltah chashmah
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2022 21:32:19 IST

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है. ऐसे में शो के किरदार भी लोगों के घरों का हिस्सा बन चुके हैं. आलम यूँ हैं कि शो के कलाकारों को अब उनके असली नाम की बजाय उनके किरदार के नाम से जाना जाता है. इसी कड़ी में तारक मेहता के कई कलाकार गत वर्षों में शो छोड़कर जा चुके हैं, अब चाहे बात बबिता जी की हो, या दया भाभी की, शो के कई बड़े कलाकार शो छोड़कर जा चुके हैं. अब खबरें हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा भी शो छोड़ने वाले हैं.

क्यों शो छोड़ रहे शैलेश लोढ़ा?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों को दर्शकों से खूब प्यार मिलता है. ऐसे में, खबर आ रही है कि शैलेश लोढ़ा यानि तारक मेहता शो को अलविदा कहने वाले हैं. बता दें शैलेश लोढ़ा एक्टर के साथ ही कॉमेडियन, कवि, लेखक भी हैं और शो की वजह से उन्हें कई ऑफर्स ठुकराने पड़ते हैं. शैलेश लोढ़ा का कहना है कि उन्हें कई अच्छे-अच्छे ऑफर्स आते रहते हैं, लेकिन तारक मेहता शो करने के कारण उन्हें इन ऑफर्स को मना करना पड़ता है. इसलिए शैलेश लोढ़ा अब इस शो को छोड़ने का मन बना रहे हैं.

बताया जा रहा है कि शैलेश लोढ़ा ने बीते एक महीने से शो की शूटिंग नहीं की है, और कुछ दिनों तक उनका शूटिंग करने का कोई प्लान भी नहीं है. उनका कहना है की मेकर्स उनके डेट्स का ठीक से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. अब शैलेश लोढ़ा के शूटिंग न करने से उनके शो छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, इसपर अब तक शैलेश लोढ़ा या शो के मेकर्स ने कुछ भी नहीं कहा है. शो में दर्शकों को जेठालाल और तारक मेहता की दोस्ती और उनकी दोस्ती बहुत पसंद आती है, अब देखना होगा कि तारक मेहता के शो छोड़ने के बाद उनके फैंस का क्या रिएक्शन होता है.

 

एससीओ की आतंकवाद के मुद्दे पर आज अहम बैठक, भारत के अलावा पाकिस्तान चीन और रूस भी लेंगे हिस्सा