Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाकुंतलम : फिर बदली फिल्म की रिलीज़ डेट, दूसरी बार मेकर्स ने लिया ये फैसला

शाकुंतलम : फिर बदली फिल्म की रिलीज़ डेट, दूसरी बार मेकर्स ने लिया ये फैसला

मुंबई: सामंथा प्रभु जल्द ही कालिदास के नाटक ‘अभिज्ञान न शाकुंतलम’ पर आधारित फिल्म शाकुंतलम में नजर आने वाली है। इस फिल्म के लिए सामंथा ने 3 करोड़ की ज्वैलरी और लगभग 30 किलोग्राम की साड़ी को एक हफ्ते तक पहना था। इस फिल्म में राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा। […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2023 20:58:51 IST

मुंबई: सामंथा प्रभु जल्द ही कालिदास के नाटक ‘अभिज्ञान न शाकुंतलम’ पर आधारित फिल्म शाकुंतलम में नजर आने वाली है। इस फिल्म के लिए सामंथा ने 3 करोड़ की ज्वैलरी और लगभग 30 किलोग्राम की साड़ी को एक हफ्ते तक पहना था। इस फिल्म में राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में शकुंतला का किरदार सामंथा निभा रही हैं वहीं राजा दुष्यंत का किरदार एक्टर देव मोहन निभाएंगे। खबरे आ रही थी कि ये फिल्म 17 फरवरी 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की जाएगी। लेकिन अब फिल्म की रिलीज़ डेट बदल दी गई है।

कब रिलीज़ होगी फिल्म

सामंथा अपनी अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम को लेकर चर्चा में हैं। उनके फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले ये फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन करके इसे 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ करने का ऐलान किया। अब फिर से फिल्म की रिलीज़ डेट बदल गई है। अब फिल्म 17 फरवरी को रिलीज़ नहीं होगी। नयी रिलीज डेट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। ऐसा दूसरी बार है जब फिल्म की रिलीज़ डेट बदल दी गई हो।

फिल्म का बजट

कालिदास की विश्व प्रसिद्ध नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन अवॉर्ड विनिंग निर्देशक गुणशेखर कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म 3डी में रिलीज़ की जाएगी और इसी वजह से पहले फिल्म की रिलीज़ डेट बदली गई थी।

इस फिल्म को पहले 4 नवंबर 2022 को रिलीज होना था, लेकिन 3D कन्वर्जन में हुई देरी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। बात करे फिल्म के बजट की तो वो तकरीबन 60 से 70 करोड़ है।

बीमार होने के बावजूद किया था काम

सोशल मीडिया पर सामंथा ने 5 जनवरी को एक फोटो शेयर किया था जिसमें वो शाकुंतलम के लिए डबिंग करते हुए दिखीं थी। इसके साथ अभिनेत्री ने एक कैप्शन भी लिखा था- ‘इस दुनिया में पागलपन, दुख और नुकसान का एक ही इलाज है वो है कला। गौरतलब है कि सामंथा ने 3 महीने पहले ही बताया था कि वो मायोसाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि वो अपनी बीमारी के चलते भी काम कर रही है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार