मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। रणबीर इन दिनों फिल्म शमशेरा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए रणबीर डांस दीवाने जूनियर्स के ग्रैंड फिनाले पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे।
रणबीर इन दिनों फिल्म शमशेरा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए रणबीर डांस दीवाने जूनियर्स के ग्रैंड फिनाले पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे। जिसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। इसी दौरान पैपराजी ने नीतू से फिल्म शमशेरा का डायलॉग बोलने की इच्छा जताई। जिस पर नीतू कहती हैं ,’धर्म से डकैत, कर्म से आजाद।’ इतने में तुरंत रणबीर की एंट्री हो जाती है और वो उन्हें टोकते हैं और कहते हैं, ‘कुछ भी… कर्म से डकैत और धर्म से आजाद।’ अब फैंस माँ-बेटे का ये वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो गुलामी करता है। गुलाम से लीडर और लीडर से अपने ट्राइब के लिए लेजेंड बनता हैं । वो अपने ट्राइब की आजादी और हक के लिए लड़ाई लड़ता है। करण के निर्देशन में बनी फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस की है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत तीन भाषाओं में 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।