Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ट्विन्स बच्चों का सच पूछा तो रणबीर ने कहा- ‘कंट्रोवर्सी क्रिएट मत करो’

ट्विन्स बच्चों का सच पूछा तो रणबीर ने कहा- ‘कंट्रोवर्सी क्रिएट मत करो’

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने पिता बनने के बारे में खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने एक कमेंट किया था जिसके बाद सबको […]

ranbir kapoor and alia bhat
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2022 19:10:15 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने पिता बनने के बारे में खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने एक कमेंट किया था जिसके बाद सबको लगने लगा कि वो और आलिया ट्विन्स बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले हैं। शमशेरा के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट के ट्विन्स बच्चे एक्सपेक्ट करने के बारे में जब रणबीर से पूछा गया तो रणबीर कहते हैं – कंट्रोवर्सी क्रिएट मत करो।

जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनेंगे रणबीर-आलिया

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर को दो सच और एक झूठ का खेल खेलने को कहा गया था। कुछ सेकेंड सोचने के बाद रणबीर ने कहा, ‘मेरे जुड़वा बच्चे हैं, मैं एक बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा बना हूं, मैं काम से लंबा ब्रेक लेने वाला हूं।’

यह सुनने के बाद एक्टर के फैंस कयास लगाए जा रहे हैं कि रणबीर-आलिया जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘रणबीर ने खेल-खेल में सच तो नहीं बोल दिया’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाओ ये तो मजेदार है।’

रणबीर ने क्या कहा ?

बीते दिन दिल्ली में शमशेरा के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट के ट्विन्स बच्चे एक्सपेक्ट करने के बारे में जब रणबीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा- कंट्रोवर्सी क्रिएट मत कजिए। उन्होंने मुझसे तीन स्टेटमेंट देने को कहा था, जिनमें से दो सच और एक गलत थीं। अब मैं ये बता नहीं सकता कि इनमें सच क्या है और झूठी बात कौन सी है।

क्या वाकई आलिया भट्ट जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं या फिर ये बात अफवाह है? इस बात का तो रणबीर ने भी खुलासा नहीं किया है। अब तो बेबी के जन्म के बाद ही पता चलेगा कि रणबीर जुड़वा बच्चे के पिता बनते हैं या नहीं।

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया