Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बचपन में हुई यौन उत्पीड़न का शिकार, डायरेक्टर ने दी थी गालियां, इस एक्ट्रेस ने खोले चौंकाने वाले राज़

बचपन में हुई यौन उत्पीड़न का शिकार, डायरेक्टर ने दी थी गालियां, इस एक्ट्रेस ने खोले चौंकाने वाले राज़

अक्सर मनोरंजन जगत से कास्टिंग काउच और छेड़छाड़ से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के राज़ से पर्दा उठाया है।

Actress avneet kaur, sexually abused
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2025 14:41:50 IST

मुंबई: अक्सर मनोरंजन जगत से कास्टिंग काउच और छेड़छाड़ से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। यही वजह है कि माता-पिता अपने बच्चों को इस चमचमाती इंडस्ट्री में भेजने से पहले कई बार सोचते हैं। हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के राज़ से पर्दा उठाया है। एक इंटरव्यू में अवनीत ने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उन्हें डांस रिहर्सल के दौरान गलत तरीके से छुआ गया था।

उम्र का उठाया फायदा

अवनीत ने बताया कि जब वह सिर्फ आठ साल की थीं, तब एक डांस रिहर्सल के दौरान किसी लड़के ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था। उन्होंने तुरंत इस बारे में अपनी मां को बताया, जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया। इस घटना के बाद से ही उन्होंने खुद को इस तरह की स्थितियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करना शुरू कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

12 साल की उम्र में टूटा था आत्मविश्वास

अवनीत ने इंटरव्यू में एक और घटना का जिक्र किया, जब वह 12 साल की थीं और एक डायरेक्टर ने उन्हें बुरी तरह डांट दिया था। उन्होंने बताया कि अपने शुरुआती दिनों में एक भारी मोनोलॉग के दौरान उनकी ज़बान दो-तीन बार लड़खड़ा गई थी। इस पर डायरेक्टर ने माइक से चिल्लाते हुए कहा था कि वह इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाएंगी। इतना ही नहीं, डायरेक्टर ने मुझे गालियां भी दीं। इसके बाद मेरा आत्मविश्वास बुरी तरह टूट गया था, जिसके बाद मैंने अपने माता-पिता से इस बारे में बात की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर

अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ से की थी और ‘मेरी मां’ से एक्टिंग में कदम रखा था। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अब वह ‘लव इन वियतनाम’ और हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: KKR और RCB के मुकाबले से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे शाहरुख खान, फैंस का दिखा जबरदस्त क्रेज़

Tags