Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sajid Khan पर एक और महिला का आरोप, बोली- मेरे प्राइवेट पार्ट को घूरता…

Sajid Khan पर एक और महिला का आरोप, बोली- मेरे प्राइवेट पार्ट को घूरता…

नई दिल्ली : साजिद खान बिग बॉस के घर में आकर खुद के लिए ही मुसीबत बढ़ा चुके हैं. एक ओर वह बिग बॉस के घर के अंदर अपनी इमेज सुधारने के प्रयास कर रहे हैं और दूसरी ओर बाहर उनके खिलाफ आरोपों की लिस्ट तैयार हो गई है. अब एक और अभिनेत्री ने डायरेक्टर […]

Accused Sajid khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2022 16:13:30 IST

नई दिल्ली : साजिद खान बिग बॉस के घर में आकर खुद के लिए ही मुसीबत बढ़ा चुके हैं. एक ओर वह बिग बॉस के घर के अंदर अपनी इमेज सुधारने के प्रयास कर रहे हैं और दूसरी ओर बाहर उनके खिलाफ आरोपों की लिस्ट तैयार हो गई है. अब एक और अभिनेत्री ने डायरेक्टर के खिलाफ हैरेसमेंट को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इंटरव्यू में लगाए आरोप

बीते सोमवार साउथ इंडियन अभिनेत्री और मॉडल शीला प्रिया सेठ ने साजिद खान को लेकर चौंका देने खुलासे किए हैं. उन्होंने दावा किया है कि साजिद खान ने उनके साथ भी सेक्शुअल हैरेस्टमेंट किया था. अभिनेत्री ने बताया कि ये तब हुआ जब वह साजिद खान से काम के सिलसिले में मिलने गई थीं. उस दौरान साजिद खान ने उनके साथ हैरेसमेंट की कोशिश की थी.

काम के सिलसिले में मुलाकात

एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में शीला प्रिया ने कहा, ‘साल 2008 के दौरान मैं डायरेक्टर से मिली थी. उस दौरान मैंने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वो मुझे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में शामिल करें. लेकिन उनके बर्ताव को देखते हुए मुझे फिल्म से बैकऑउट करना पड़ा.’

चौंका देने वाला खुलासा

अभिनेत्री आगे कहती हैं, ‘उस समय जब मैं साजिद खान के पास काम मांगने पहुंची थी तो वह करीब 5 मिनट तक मेरे प्राइवेट पार्ट्स को घूरते रहे. इसके बाद वह बोले कि तुम्हें अपनी ब्रेस्ट सर्जरी करानी चाहिए। क्योंकि ये इतने बड़े नहीं हैं. इतना ही अभिनेत्री का दावा है कि साजिद ने साजिद खान ने उन्हें ब्रेस्ट साइज़ बढ़ाने के लिए मसाज ऑइल के इस्तेमाल की भी सलाह दी. उनके शब्दों में, ‘साजिद ने कहा- तभी तुम्हें बॉलीवुड में काम मिल पाएगा।’ शीला बताती हैं कि साजिद की ये बातें सुनने के बाद वह डरकर वहाँ से चली गईं.

ये है मामला

बता दें, साल 2018 में साजिद पर 10 से अधिक महिलाओं ने मी टू मूवमेंट के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस वजह से इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन द्वारा डायरेक्टर को एक साल के लिए बैन कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने टीवी के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस के 16वे सीजन से फिर वापसी की है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला