Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस अभिनेता को दिल दे बैठी शहनाज , बहा रही है खूब पसीना

इस अभिनेता को दिल दे बैठी शहनाज , बहा रही है खूब पसीना

मुंबई: शहनाज गिल फैंस की चहेती हैं, उनकी सादगी और चुलबुली बातें फैंस को खूब अच्छी लगती है। अब अभिनेत्री ने अपने नए क्रश का खुलासा किया है, जिसके लिए वे जिम में जमकर पसीना भी बहा रही हैं। वीडियो जारी करते हुए शहनाज गिल ने अपने क्रश के बारे में बात की और उसकी […]

shehnaaz gill
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2022 22:10:23 IST

मुंबई: शहनाज गिल फैंस की चहेती हैं, उनकी सादगी और चुलबुली बातें फैंस को खूब अच्छी लगती है। अब अभिनेत्री ने अपने नए क्रश का खुलासा किया है, जिसके लिए वे जिम में जमकर पसीना भी बहा रही हैं। वीडियो जारी करते हुए शहनाज गिल ने अपने क्रश के बारे में बात की और उसकी खूबियां भी दर्शकों को बताई। आइए आपको बताते हैं कि अब शहनाज का दिल किस पर आया है।

कौन है क्रश

बिग बॉस 13 की नटखट कंटेस्टेंट शहनाज गिल, थॉर यानी क्रिस हेम्सवर्थ पर अपना दिल हार बैठी हैं। वीडियो में शहनाज जिम वेयर में दिख रही हैं और फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ में थॉर की लव इंटरेस्ट की भूमिका निभाने वाली नताली पोर्टमैन की तरह दिखने के लिए जिम में खूब पसीना बहा रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, “जब से मैंने ‘थॉर: लव एंड थंडर’ देखी हैं ना तब से मैं थॉर की ही बातें किए जा रही हूं। वैसे तो वो बड़ा एक्शन हीरो बनता है, लेकिन फिल्म में हीरोइन के सामने एकदम मक्खन की तरह पिघल जाता है। मैं चाहती हूं, थोर इस कौर पे भी थोड़ा ध्यान दे! मैं भी नताली पोर्टमैन जैसे कोई वर्कआउट-शर्कआउट कर ही लेती हूं। थॉर सुपरहीरो ही नहीं, वो थंडर का भगवान भी है!”

शहनाज ने आगे कहा, “तूफानी एक्शन करता है और बड़े से बड़े खलनायकों की बत्ती गुल कर देता है। जितना कॉन्फीडेंट वो अपनी फाइट में है, उतना ही शर्मीला वो रोमांस में है। और उसकी कॉमेडी ?? उफ्फ! मेरे से भी ज्यादा मजेदार है बंदा। हंसा-हंसा के पेट में उसने दर्द करा दिया है।”

शहनाज करेंगी बिगबॉस होस्ट

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 16’ इस साल 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और शहनाज गिल होस्ट सलमान खान के साथ शो के प्रीमियर एपिसोड में नजर आने वाली हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरें आ रही हैं कि शहनाज केवल प्रीमियर एपिसोड में ही सलमान के साथ स्टेज शेयर करेंगी। इस साल के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अभी तक किसी का नाम आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। ऐसा लग रहा है कि मेकर्स इस साल कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा करने को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव हैं।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना