Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शहनाज ने गाया सुनिधि चौहान का गाना, लोगों ने की खूब तारीफ़

शहनाज ने गाया सुनिधि चौहान का गाना, लोगों ने की खूब तारीफ़

मुंबई: शहनाज गिल आजकल अपनी सिंगिंग को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अय्यारी फिल्म का गाना ‘मैनु इश्क तेरा लै डूबा’ गाकर साझा किया है। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में खुद को 5 स्टार दिए हैं। असल में इस गानें को फेमस सिंगर सुनिधि […]

shehnaaz sing
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2022 21:49:32 IST

मुंबई: शहनाज गिल आजकल अपनी सिंगिंग को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अय्यारी फिल्म का गाना ‘मैनु इश्क तेरा लै डूबा’ गाकर साझा किया है। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में खुद को 5 स्टार दिए हैं। असल में इस गानें को फेमस सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है। फैंस शहनाज के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। इससे पहले भी शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपने आवाज के जलवें दिखाए थे।

Inkhabar

शहनाज ने गाया गाना

1 मिनट के इस वीडियो में शहनाज किसी स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करती दिख रही हैं। वीडियो में शहनाज काले और सफेद रंग के टॉप और पैंट में नजर आ रही हैं। शहनाज का यह वीडियो उनके फैंस को अच्छा लग आ रहा है, जिस वजह से फैंस शहनाज की तारीफ करने से खुद को रोक तक नहीं पा रहे हैं।
वीडियो में एक फैन ने लिखा – इतनी सुखदायक आवाज, वहीं दूसरे फैन ने लिखा – सुनिधि चौहान का यह गाना गाने के लिए थैंक यू । सोशल मीडिया पर कुछ सिडनाज फैंस ऐसे भी रहे, जो यह गाना सुनकर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद करने लगे।

सलमान के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं शहनाज

शहनाज को फेम बिग बॉस 13 से मिली थी, इसके बाद से एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई। शहनाज बिग बॉस के दौरान सलमान खान से मिली थीं और दोनों की बॉन्डिंग को फैंस काफी प्यार देते थे। बिग बॉस से बाहर आने के बाद शहनाज ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम भी किया है। वो आखिरी बार दिलजीत दोसांझ की फिल्म हौसला रख में भी दिखीं थीं। बता दें, शहनाज, सलमान खान की ईद पार्टी में भी शामिल हुई थीं।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना