Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shehzada Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कार्तिक आर्यन का जादू, बेहद कम हुई 7वें दिन की कमाई

Shehzada Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कार्तिक आर्यन का जादू, बेहद कम हुई 7वें दिन की कमाई

मुंबई: हाल ही में रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ दर्शकों को एंटरटेन करने में नाकामयाब नज़र आ रही है. बता दे, इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है और अब बॉक्स ऑफिस पर हुई 7वें दिन के कलेक्शन के आकड़े भी सामने आ चुके है. पहले हफ्ते में ही […]

Shehzada
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2023 13:57:22 IST

मुंबई: हाल ही में रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ दर्शकों को एंटरटेन करने में नाकामयाब नज़र आ रही है. बता दे, इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है और अब बॉक्स ऑफिस पर हुई 7वें दिन के कलेक्शन के आकड़े भी सामने आ चुके है.

पहले हफ्ते में ही तोड़ा दम

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. इस फिल्म के रिलीज़ से पहले से ही दर्शक इसको लेकर बेहद एक्ससाइटेड नज़र आ रहे थे. लेकिन यह फिल्म फैंस को उतनी पसंद नहीं आई.

जहां ‘भूल भुलैया 2’ के सफलतापूर्वक हिट होने के बाद बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन की वापसी और कृति के साथ हिट जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे. परन्तु फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई. साथ ही थिएटर्स में भी इसको देखने के लिए ज़्यादा लोग जमा नहीं हुए. दरअसल रिलीज के पहले हफ्ते में ही ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी थी. बताया जा रहा है कि यह फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई.

सामने आई ‘शहजादा’ की 7वें दिन की कमाई

निर्देशक रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शहजादा’ अब बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नापसंद किया है. बता दे, कार्तिक की फिल्म को लेकर मेकर्स ने काफी उम्मीदे लगाई थीं लेकिन रिलीज के 7 दिनों में ही फिल्म फ्लॉप होती नज़र आ रही है.

इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘शहज़ादा’ ने पहले दिन बहुत कम कमाई करके लोगो को चौकाया था. वही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन केवल 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के चलते दूसरे दिन फिल्म ने मात्र 6.65 करोड़ रुपयों की कमाई करी थी. साथ ही तीसरे दिन ‘शहजादा’ ने 7.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी था जब चौथे दिन सिर्फ 2.25 करोड़ रुपये ही जुटा पाई थी.

वही अब ‘शहजादा’ के सातवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘शहजादा’ ने रिलीज के सातवें दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। साथ ही बता दे, इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 27.40 करोड़ रुपये हो चुका है.