Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pathan : Deepika की भगवा बिकिनी पर बोलीं Sherlyn Chopra- हिंदुओं को स्वीकार्य नहीं….

Pathan : Deepika की भगवा बिकिनी पर बोलीं Sherlyn Chopra- हिंदुओं को स्वीकार्य नहीं….

नई दिल्ली : पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज़ हो चुका है और इस गाने के रिलीज़ होने के साथ ही बवाल भी शुरू हो गया है. भाजपा मंत्री और अभिनेता प्रकाश राज के बाद अब साजिद खान विवाद को लेकर चर्चा में रही मॉडल शर्लिन चोपड़ा का फिल्म को लेकर बयान सामने आ […]

Sherlyn chhopra on Pathan
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2022 18:32:02 IST

नई दिल्ली : पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज़ हो चुका है और इस गाने के रिलीज़ होने के साथ ही बवाल भी शुरू हो गया है. भाजपा मंत्री और अभिनेता प्रकाश राज के बाद अब साजिद खान विवाद को लेकर चर्चा में रही मॉडल शर्लिन चोपड़ा का फिल्म को लेकर बयान सामने आ गया है. जहां उन्होंने फिल्म के गाने पर आपत्ति जताई है और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री से सहमति जताई है.

 

क्या बोलीं शर्लिन चोपड़ा?

‘पठान’ की भगवा कंट्रोवर्सी पर शर्लिन कहती हैं- ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक दीपिका पादुकोण भगवा बिकिनी में ‘बेशर्म रंग’ नाम के फिल्मी गाने पर डांस करती हैं. उनका ऐसा करना उन लाखों हिंदुओं को स्वीकार्य नहीं है. वह लोग जो भगवा को पवित्रता, आस्था और भक्ति का रंग मानते हैं.’ आगे शर्लिन चोपड़ा ने बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर सहमति भी जताई। वह कहती हैं- ‘मैं मध्यप्रदेश के गृह मंत्री की बात से सहमत हूं.’

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल फिल्म के इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई है जिसपर अब आपत्ति जताई जा रही है. इस पूरे विवाद को लेकर पठान फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है. अब इस विवाद को लेकर साउथ और हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज का बयान भी सामने आ गया है. जहां प्रकाश राज ने अभिनेत्री का पक्ष लिया है.

प्रकाश राज ने क्या लिखा?

जाने माने अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अभिनेत्री का सपोर्ट किया है. प्रकाश राज अपने इस ट्वीट में लिखते हैं- “बेहद घिनौना! हमें ये सब कब तक बर्दाश्त करना पड़ेगा… कलर ब्लाइंड.#AndhBhakts .. #justasking.” इतना ही नहीं प्रकाश राज ने एक और ट्वीट किया है. इस दूसरे ट्वीट में अभिनेता ने लिखा- “बेशर्म! ये तो ठीक है जब भगवा कपड़े पहने हुए शख्स एक रेपिस्ट को हार पहनाता है…हेट स्पीच देता है, ब्रोकर विधायक, भगवा कपड़े पहनने वाले स्वामीजी बच्चों का रेप करते हैं. लेकिन ऐसा किसी फिल्म में ड्रेस नहीं हो सकती? …इंदौर में प्रदर्शनकारी शाहरुख खान के पुतले जला रहे हैं. उनकी डिमांड है- बैन ‘पठान’.”

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव