Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पति राज कुंद्रा संग शिल्पा शेट्टी लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची, मांगा ऐसा आशीर्वाद की होने लगी वायरल

पति राज कुंद्रा संग शिल्पा शेट्टी लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची, मांगा ऐसा आशीर्वाद की होने लगी वायरल

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हाल ही में अपनी मां और पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा पंडाल में गणेश दर्शन के लिए पहुंचीं। बता दें, हाल ही में शिल्पा ने डेढ़ दिन तक गणपति बाप्पा की मूर्ति अपने घर पर रखने के बाद उनका विसर्जन किया था. वहीं […]

Shilpa Shetty At Lalbaugcha raja
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2024 17:36:42 IST

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हाल ही में अपनी मां और पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा पंडाल में गणेश दर्शन के लिए पहुंचीं। बता दें, हाल ही में शिल्पा ने डेढ़ दिन तक गणपति बाप्पा की मूर्ति अपने घर पर रखने के बाद उनका विसर्जन किया था. वहीं इसके बाद एक्ट्रेस परिवार संग बाप्पा के दर्शन करने पहुंची। पंडाल पहुंचने के दौरान शिल्पा पारंपरिक साड़ी में नंगे पांव दिखाई दीं. साथ ही पति राज कुंद्रा भी पारंपरिक वेशभूषा में नंगे पांव बाप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

भेंट में चढ़ाया मोदक

गणपति के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए शिल्पा और राज एक बड़ा मोदक लेकर पहुंचे, जो उन्होंने भगवान गणेश को भेंट के रूप में चढ़ाई। शिल्पा के साथ- साथ उनका परिवार भी बाप्पा के दर्शन करने के दौरान काफी खुश नजर आया। अभिनेत्री ने इससे पहले अपने घर पर गणपति विसर्जन का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने पति राज और बेटी समीशा के साथ आरती भी की थी। विसर्जन के दौरान शिल्पा ने ढोल पर थाप देते हुए उत्सव का पूरा आनंद लिया। इस मौके पर शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी भी शामिल हुईं, जिन्होंने हरे रंग की पारंपरिक पोशाक पहनी थी।

shilpa shetty at lalbaugcha raja with her husband

बाप्पा से मांगा आशीर्वाद

शिल्पा ने कहा कि वे हर साल पूरे जोश और उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी मनाते हैं और भगवान गणेश से समृद्धि और सफलता की कामना करती हैं। बता दें कि शिल्पा ने 7 सितंबर को अपने घर पर गणपति का स्वागत किया था। गणेश चतुर्थी का यह उत्सव दस दिनों तक चलने वाला है, जिसका समापन अनंत चतुर्दशी पर होगा। शिल्पा के अलावा अभिनेता वरुण धवन भी हाल ही में लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: भारत के ‘डोसा किंग’ पर बन रही है फिल्म, जीवन के संघर्ष जान कर हो जाएंगे इमोशनल