Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने लेटर लिखकर PM मोदी की जमकर की प्रशंसा, राम मंदिर को लेकर कही ये बात

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने लेटर लिखकर PM मोदी की जमकर की प्रशंसा, राम मंदिर को लेकर कही ये बात

नई दिल्लीः कुछ दिन पहले ही अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इसे देखने के लिए उस दिन कई मशहूर हस्तियां भी मौजूद थीं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया है. शिल्पा शेट्टी ने प्रधान […]

Shilpa Shetty
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2024 11:13:07 IST

नई दिल्लीः कुछ दिन पहले ही अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इसे देखने के लिए उस दिन कई मशहूर हस्तियां भी मौजूद थीं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया है. शिल्पा शेट्टी ने प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व और इतिहास को बदलने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की, खासकर राम जन्मभूमि के आसपास की कहानी को बदलने में। अभिनेत्री ने इसे 500 साल से अधिक पुरानी गाथा में एक महत्वपूर्ण बदलाव बताया।

अभिनेत्री ने की पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा

राम मंदिर में राम लला की प्रतिष्ठा को लेकर शिल्पा शेट्टी भी काफी खुश थीं. अब उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए एक पत्र लिखा है. शिल्पा के लेटर को भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र की एक्स कैटेगरी में शेयर किया गया है. इस पत्र में शिल्पा शेट्टी ने कहा, आदरणीय मोदी जी, कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं, कुछ इतिहास से सीखते हैं, लेकिन आप जैसे लोग इतिहास बदल देते हैं।” मैं तहेदिल से आपका शुक्रिया अदा करती हूं। इस शुभ कार्य से आपका नाम सदैव अमर रहेगा। इसे भगवान श्री राम के नाम से भी जोड़ा जाता है। नामु राम श्री राम निवास । अब सोशल नेटवर्क पर लोगों ने इस पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

ये सेलेब्स हुए थे शामिल

22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था. इस दिन अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर, रजनीकांत, राम चरण, सचिन तेंदुलकर, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खेर, मनोज जोशी, सुभाष घई, धनुष, रोहित शेट्टी. इस कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित नेने, मधुर भंडारकर और राजकुमार हिरानी समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं थीं।

यह भी पढ़ें- http://Paytm: जानें क्या 29 फरवरी के बाद काम नहीं करेगा क्यूआर कोड, Paytm ने दिया इसको लेकर ये जवाब