Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sexual assault case: यौन उत्पीड़न मामले में जितेंद्र के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज

Sexual assault case: यौन उत्पीड़न मामले में जितेंद्र के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज

Jeetendra Sexual assault case: पुलिस अधीक्षक ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया, ' यौन उत्पीड़न मामले में आईपीसी की धारा 354 के तहत छोटा शिमला में जितेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. शिकायतकर्ता की ईमेल के बाद, हम उनसे के लगातार संपर्क में थे.  

Jeetendra Sexual assault case
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2018 13:11:04 IST

नई दिल्ली: यौन उत्तीड़न मामले में जितेंद्र की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही शिमला में रह रही उनकी कजिन ने उन पर आरोप लगाया था कि जब जितेंद्र ने 28 साल की उम्र में शराब पीकर एक होटल के कमरे में उनका यौन उत्पीड़न किया था. इस मामले में अब शिमला पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है. बुधवार सुबह शिमला के पुलिस अधीक्षक उम्पाती जामवाल ने इस बात की पुष्टि की है.

पुलिस अधीक्षक ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया, ‘आईपीसी की धारा 354 के तहत छोटा शिमला में जितेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. शिकायतकर्ता की ईमेल के बाद, हम उनसे के लगातार संपर्क में थे, बाद में शिकायतकर्ता ने हमें उसके संस्करण का समर्थन करने के लिए एक लिखित शिकायत भी भेजी थी .

बता दें जिस कजिन ने जितेंद्र के पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया है आज उनकी उम्र 47 साल है. इस साल के फरवरी महीने में उन्होंने जितेंद्र पर ये आरोप लगाया. जितेंद्र के वकीन ने इस आरोप को बकवास बताया और कहा अगर हुआ भी था तो उन्होंने उस समय क्यों नहीं आवाज उठाई आज इतने सालों बाद इस मामले को उठाने की वजह क्या है. इस मामले में शिकायतकर्ता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही मामले में शिकायतकर्ता से सबूत की मांग की गई.

जेपी दत्ता की मोस्ट-अवेटेड फिल्म पलटन के पहले पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट और कास्ट का हुआ खुलासा

बॉलीवुड में चाहिए काम तो डाउनलोड करें सलमान खान का बीइंग इन टच एप्प

https://www.youtube.com/watch?v=1XXVw9skvXs

 

Tags