Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • खतरों के खिलाड़ी में नज़र आने वाली हैं शिवांगी जोशी, कर रही तैयारी

खतरों के खिलाड़ी में नज़र आने वाली हैं शिवांगी जोशी, कर रही तैयारी

मुंबई, छोटे पर्दे की बहुचर्चित कलाकर नायरा उर्फ़ शिवांगी जोशी बहुत जल्द खतरों के खिलाड़ी में नज़र आने वाली हैं, और इसके लिए शिवांगी ने तैयारी भी शुरू कर दी है. रोहित शेट्टी के इस मच अवेटेड रियलिटी शो की इन दिनों तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में खबरें हैं कि टीवी जगत […]

खतरों के खिलाड़ी में नज़र आने वाली हैं शिवांगी जोशी, कर रही तैयारी
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2022 20:43:51 IST

मुंबई, छोटे पर्दे की बहुचर्चित कलाकर नायरा उर्फ़ शिवांगी जोशी बहुत जल्द खतरों के खिलाड़ी में नज़र आने वाली हैं, और इसके लिए शिवांगी ने तैयारी भी शुरू कर दी है. रोहित शेट्टी के इस मच अवेटेड रियलिटी शो की इन दिनों तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में खबरें हैं कि टीवी जगत के कई मशहूर चेहरे इस शो में नज़र आने वाले हैं.

खतरों से खेलने के लिए ट्रेनिंग ले रही शिवांगी

Inkhabar

चाहे टीवी इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड, खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स सभी को अप्रोच करते हुए नजर आ रहे हैं. इस शो से बीते सालों कई लोगों के नाम जुड़े हैं, जिसमें टीवी जगत के मशहूर कलाकरों दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, सौरभ राज जैन, करिश्मा तन्ना, अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा आदि का नाम भी शामिल है. अब खबर है कि इस बार खतरों के खिलाड़ी में शिवांगी जोशी भी खतरों से खेलती नज़र आएंगी.

इन शोज़ में नज़र आ चुकी शिवांगी

Inkhabar

इससे पहले शिवांगी बालिका वधु, बेइंतेहा, प्यार तूने क्या किया आदि शोज़ में नज़र आ चुके हैं, लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इस शो से उन्हें प्यार, नाम, शोहरत सब कुछ मिला. शो में नायरा और कार्तिक यानि शिवांगी और मोहसिन को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि इनकी जोड़ी देश की सबसे पसंदीदा जोड़ी बन गई. शिवांगी के इस शो के दौरान खबरें ये भी थी कि शिवांगी और मोहसिन असल ज़िंदगी में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Inkhabar

अब असल में सच्चाई कुछ भी हो, लेकिन पर्दे पर शिवांगी और मोहसिन की जोड़ी फैंस को इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस जोड़ी को ‘कायरा’ और ‘शिविन’ नाम दे दिया.

क्या खतरों के खिलाड़ी से तोड़ पाएंगी अपनी बहु इमेज?

गौरतलब है, बीते सालों ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हिना खान ने अपनी बहू वाली इमेज को इस शो में तोड़ दिया था. ऐसे में क्या पता शिवांगी जोशी भी अपनी ऑनस्क्रीन मां के नक्शेकदम पर चलते हुए इस शो से अपनी बहु इमेज को तोड़ें.

 

पटियाला जुलूस विवाद: पटियाला में जुलूस निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, SHO समेत कई पुलिसवाले घायल