Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग हुई खत्म, अब बिता रही परिवार संग फुर्सत के पल

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग हुई खत्म, अब बिता रही परिवार संग फुर्सत के पल

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना सफर तय किया है और आज के समय में वो एक ग्लोबल स्टार के रूप में जानी जाती हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते कुछ दिनों से प्रियंका अपनी फिल्म की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया […]

Priyanka Chopra Film The Bluff
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2024 18:30:42 IST

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना सफर तय किया है और आज के समय में वो एक ग्लोबल स्टार के रूप में जानी जाती हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते कुछ दिनों से प्रियंका अपनी फिल्म की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में इस फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने इस खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इमोशनल कैप्शन

प्रियंका ने अपनी शूटिंग पूरी होने की जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस, बेटी मालती और मां के साथ फुर्सत के पल बिताती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. इसमें उन्होंने कहा, “द ब्लफ की पिक्चर रैप हो गई है! इसे अपने परिवार और उन अद्भुत लोगों के साथ करना सौभाग्य की बात है जिन्होंने इस फिल्म को संभव बनाया।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

स्पाई-थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’

इस पोस्ट में प्रियंका ने यह भी बताया कि वह कुछ समय के लिए घर वापस आ गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी अगली शूटिंग लोकेशन का भी खुलासा किया है। प्रियंका ने अपने फैंस को यह भी जानकारी दी कि उन्होंने स्पाई-थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ‘सिटाडेल’ के इस सीजन में मर्ले डैंड्रिज, माइकल ट्रुको, मैट बेरी, राहुल कोहली और गेब्रियल लियोन जैसे कलाकार भी शामिल होंगे। वहीं जैक रेनोर भी इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस खुलासे के बाद प्रियंका के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ जीतने के बाद भी गरीब हो गए ये शख्स