Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Risky Romeo: सनी सिंह और कृति खरबंदा की ‘रिस्की रोमियो’ की शूटिंग ख़त्म होने पर टीम ने केक काटकर मनाया जश्न

Risky Romeo: सनी सिंह और कृति खरबंदा की ‘रिस्की रोमियो’ की शूटिंग ख़त्म होने पर टीम ने केक काटकर मनाया जश्न

मुंबई: कोलकाता में डेढ़ महीने की मैराथन शूटिंग के बाद सनी सिंह की नई नियो-नोयर कॉमिक ट्रेजेडी ‘रिस्की रोमियो’ की शूटिंग पूरी हो गई है. निर्माता ने शनिवार को इसकी घोषणा की. बता दें कि फिल्म अबीर सेनगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित है, जिन्होंने पहले कियारा आडवाणी अभिनीत ‘इंदु की जवानी’ का निर्देशन किया था,और […]

सनी सिंह
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2023 12:42:41 IST

मुंबई: कोलकाता में डेढ़ महीने की मैराथन शूटिंग के बाद सनी सिंह की नई नियो-नोयर कॉमिक ट्रेजेडी ‘रिस्की रोमियो’ की शूटिंग पूरी हो गई है. निर्माता ने शनिवार को इसकी घोषणा की. बता दें कि फिल्म अबीर सेनगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित है, जिन्होंने पहले कियारा आडवाणी अभिनीत ‘इंदु की जवानी’ का निर्देशन किया था,और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ का निर्माण किया था.

लेखक और निर्देशक अबीर सेनगुप्ता ने कहा

फिल्म लेखक और निर्देशक अबीर सेनगुप्ता ने कहा कि रिस्की रोमियो के सेट पर पूरी तरह से अलग माहौल था. दरअसल फिल्म निर्माता ने ये भी खुलासा किया कि फिल्म में सनी ऐसे लुक में होंगे जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा. निर्देशक ने आगे कहा कि “ये भी कुछ ऐसा है जिसे मैं फैंस के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. बता दें कि जिस तरह से सनी और कृति ने फिल्म को मेरे जरिए दिए गए ट्रीटमेंट पर रियेक्ट किया है. वो मुझे बेहद पसंद है और ये वास्तव में पागलपन को बढ़ा दे रहा है. दरअसल हमने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, और हमारी फिल्म में मैं और मेरी पूरी टीम सेट पर कृति को मिस कर रही थी, क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी शूटिंग पूरी की थी. हालांकि कोलकाता में हमारा डेढ़ महीने लंबा शूटिंग शेड्यूल था. जहां हम सभी एक समान लक्ष्य की ओर काम करने वाले एक परिवार का हिस्सा बन गए.

Sunny Singh and Kriti Kharbanda are ready to shoot 'Risky Romeo' - The  Daily Guardian

बता दें कि फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ की अभिनेत्री कृति खरबंदा के मुख्य किरदार होने की घोषणा. इसी साल की शुरुआत में की गई थी, और अब फिल्म को लेकर अभिनेता सनी सिंह ने कहा कि शूटिंग पूरी करने के बाद वो बेहद संतुष्ट महसूस कर रहे हैं और उन्होंने फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ को एक ऐसा भूमिका पेश करने का श्रेय दिया है.

Aaradhya Bachchan Video: स्कूल के एनुअल फंक्शन में आराध्या ने बिखेरे अपने जलवे, वीडियो हुआ वायरल