Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shraddha Kapoor Prabhas Saaho Movie: साउथ स्टार प्रभास ने श्रद्धा कपूर को बताया लविंग गर्ल, फिल्म साहो में साथ आएंगे नजर

Shraddha Kapoor Prabhas Saaho Movie: साउथ स्टार प्रभास ने श्रद्धा कपूर को बताया लविंग गर्ल, फिल्म साहो में साथ आएंगे नजर

Shraddha Kapoor Prabhas Saaho Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जल्द ही साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ उनकी आने वाली फिल्म साहो में नजर आने वाली हैं. इसी बीच फिल्म के स्टार प्रभास ने श्रद्धा कपूर के बारे में बात करते हुए बताया कि श्रद्धा कपूर बड़ी ही लविंग गर्ल हैं. वो सबके साथ प्यार से बात करती हैं. उनके साथ काम करके काफी मजा आया. ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी.

Shraddha Kapoor Prabhas Saaho Movie
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2019 08:10:19 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपरस्टार प्रभास इस समय अपनी आगामी फिल्म साहो की शूटिंग के लिए मुंबई में हैं, जहाँ उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ आगे की शूटिंग की है. इस तेलुगु फिल्म से साउथ के सिनेमा में श्रद्धा कपूर की शुरुआत होगी और श्रद्धा कपूर निश्चित रूप से उसी के लिए उत्साहित है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के स्टार प्रभास ने पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ काम करने के बारे में खुलासा किया और उन्हें एक प्यारी लड़की बताया. साथ ही प्रभास ने ये भा बताया कि कि इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.

इसके साथ ही प्रभास ने बताया कि श्रद्धा कपूर एक बड़ी ही प्यारी लड़की है और हमने साथ में अब तक शूटिंग के दौरान काफी शानदार समय बिताया है. फिल्म साहो बनाने की पूरी प्रक्रिया मेरे दिल के बहुत करीब है और इसी तैयारियां काफी जोरों पर हैं. वहीं हाल ही में प्रभास की सुपर-डुपर हिट फिल्म बाहुबली 2 को पूरे दो साल हो चुके हैं, जिसके बार में प्रभास बताते हैं कि मैंने अपने जीवन के पांच साल बाहुबली को दिए हैं. इस फिल्म का हर पल, जैसे इस फिल्म को बनाया, वो सब मेरे लिए यादगार है.

https://www.instagram.com/p/BpRO_DVF0Ih/?utm_source=ig_embed

इससे पहले फिल्म साहो को पहला लुक साल 2017 में सामने आया था, जिसमें प्रभास का लुक दिखाया गया था. इसके साथ ही साहो का टीजर भी रिलीज हो गया है, टीजर को श्रद्धा कपूर के बर्थडे पर रिलीज किया गया था. टीजर में प्रभास के साथ श्रद्धा भी जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आ रहीं थी. प्रभास बाहुबली के बाद इस फिल्म में नजर आने वाले हैं और बॉलीवुड निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

https://www.instagram.com/p/Bw2FxQUACdF/

साथ ही बता दें कि बड़े बजट की इस फिल्म साहो में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरुण विजय और मुरली शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. साहो इसी साल 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली है और उनके फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं ये भी बताते चलें कि साहो के अलावा श्रद्धा की झोली में अभी कई फिल्में हैं श्रद्धा साहो के बाद दंगल डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म छिछोरे में नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/Bw15U5lp7Vj/

https://www.instagram.com/p/BwzNC0nnEEG/

https://www.instagram.com/p/Bw3PdfIASFG/

https://www.instagram.com/p/Bw3MEusgATd/

Saif Ali Khan Jawaani Jaaneman Movie: सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म जवानी जानेमन के लिए घटाएंगे वजन

Prabhas Shraddha Kapoor Saaho: साहो के सेट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी सरप्राइज एंट्री, प्रभास – श्रद्धा कपूर के साथ सामने आई ये फोटो

Tags