नई दिल्ली : देशभर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने फैंस को नवरात्रि की अलग-अलग ढंग से शुभकामनाएं भेज रहे हैं. अब इसमें अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम भी शामिल हो गया है. श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता के कारण चर्चा में हैं . अब नवरात्रि शुरू हो गई है तो वो इसे भी सेलिब्रेट कर रही है. श्रद्धा उन एक्ट्रेस में से हैं जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. श्रद्धा कपूर निश्चित तौर पर बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. अब आपको बताते हैं कि उन्होंने नवरात्रि के दौरान फैंस के लिए क्या लिखा है ?
15 अगस्त को रिलीज हुई श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई। वह बॉक्स ऑफिस पर अकेले राज करने वाली पहली लीड एक्ट्रेस बन गई हैं। इस सफलता के साथ उन्होंने ‘स्त्री शक्ति’ का एक शक्तिशाली संदेश दिया है। नवरात्रि आज से शुरू हो रही है और उनकी सफलता का जश्न मनाना वाकई काबिले तारीफ है।
नवरात्रि पर Shraddha Kapoor का ‘स्त्री शक्ति’ का जश्न, फैंस को अलग अंदाज में भेजी शुभकामनाएं
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने पालतू जानवर के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “मेरी और मेरी छोटी कंचका की ओर से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।”
नवरात्रि पर Shraddha Kapoor का ‘स्त्री शक्ति’ का जश्न, फैंस को अलग अंदाज में भेजी शुभकामनाएं
एक पोस्ट में श्रद्धा कपूर ने लिखा, ‘हम जो कुछ भी हैं, वह अपने पूर्वजों के आशीर्वाद और प्यार की वजह से हैं। उन्होंने हमें जीवन, संस्कार और मार्गदर्शन दिया है। जिसके लिए हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे।’
‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता का श्रेय श्रद्धा को जाता है। ‘स्त्री शक्ति’ का जश्न मनाने के लिए उन्होंने अपने जीवन की सबसे प्रेरणादायक और अद्भुत महिलाओं के साथ ‘स्त्री 2’ की सफलता का जश्न मनाया, जिन्हें वह प्यार से ‘मैजिक गर्ल्स’ कहती हैं। आज ‘स्त्री 2’ की सफलता का आनंद लेते हुए श्रद्धा न केवल दर्शकों का दिल जीत रही हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। इस फिल्म के साथ ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल करने वाली पहली महिला लीड का खिताब भी हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें :-
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने तलाक पर तोड़ी छुपी, कहा-अभिषेक से रिश्ता …..