Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: पहली बार बेटी श्वेता बच्चन के साथ एड में नजर आए अमिताभ बच्चन, दिया इमोशनल मैसेज

VIDEO: पहली बार बेटी श्वेता बच्चन के साथ एड में नजर आए अमिताभ बच्चन, दिया इमोशनल मैसेज

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पहली बार बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ किसी एड में नजर आए हैं. ज्वैलरी कंपनी के इस एड में उन्होंने एक इमोशनल मैसेज दिया है.

Amitabh bachchan and Shweta bachchan New kalyan Jewellers Ad Video
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2018 02:25:31 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पहली बार अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए. यह खास मौका था एक ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन का. इस एड में श्वेता अमिताभ बच्चन की बेटी के रोल में हैं. ज्वैलरी फर्म का यह एड एक इमोशनल मैसेज देने के साथ-साथ व्यक्ति के ईमानदार जीवन को भी दर्शा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि पहली बार पिता के साथ स्क्रीन शेयर कर रहीं श्वेता इस एड में काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. इस एड में अमिताभ बेटी के साथ पेंशन के सिलसिले में बैंक जाते हैं, जहां बैंक के ढुलमुल रवैये के चलते उन्हें एक काउंटर से दूसरे काउंटर भेजते हुए दिखाया गया है. बैंककर्मी उन्हें मैनेजर से मिलने की सलाह देते हैं.

अंत में अमिताभ बैंक मैनेजर के पास पहुंचते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनके अकाउंट में गलती से दो बार पेंशन की रकम आ गई है, जिसे वह लौटाना चाहते हैं. ईमानदारी की मिसाल देते हुए उन्होंने एड के जरिए एक बहुत अच्छा मैसेज दिया है. अमिताभ बच्चन ने इस एड को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने बेटी श्वेता को याद करते हुए लिखा, ‘यह मेरे लिए बहुत भावुक पल है. जब-जब इस एड को देख रहा हूं आंखें नम हो रही हैं. बेटियां सबसे बेस्ट होती हैं.’

बता दें कि श्वेता बच्चन ने साल 1997 में दिल्ली के बड़े कारोबारी निखिल नंदा से शादी की थी. श्वेता का कभी एक्टिंग की ओर झुकाव नहीं रहा. श्वेता की बेटी नाव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कहा जा रहा है कि वह एक्टिंग के क्षेत्र में जल्द अपना डेब्यू करेंगी.

कभी खुशी कभी गम का ये सीन दोबारा करते देख आप भी कहेंगे- काजोल टैलेंट की खान हैं

Tags