Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विकास कलंत्री और श्वेता तिवारी के डांस को बताया शाहरुख से भी बेहतर

विकास कलंत्री और श्वेता तिवारी के डांस को बताया शाहरुख से भी बेहतर

मुंबई: एक्टर विकास कलंत्री और श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्वेता तिवारी अपने दोस्त के साथ शाहरुख खान की रिलीज़ हुई फिल्म पठान के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करते हुए नजर आए। खास बात ये है कि इस वीडियो में तीनों काफी मस्ती करते […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2023 17:23:37 IST

मुंबई: एक्टर विकास कलंत्री और श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्वेता तिवारी अपने दोस्त के साथ शाहरुख खान की रिलीज़ हुई फिल्म पठान के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करते हुए नजर आए। खास बात ये है कि इस वीडियो में तीनों काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

पसंद आया डांस

विकास कलंत्री ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘यह हमारा वन टेक चैलेंज था, जिसे पायल सोनी ने दिया था और मुझे लगता है हमने बहुत अच्छे से ये चैलेंज जीता है। श्वेता तिवारी आपका तो क्या कहना है।’ इस पर अपना रिएक्शन देते हुए शमा सिकंदर ने लिखा – ‘यह तुम लोग कब करते हो’ शरद मल्होत्रा ने कहा- वाह आप लोगों ने एसआरके को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं श्वेता तिवारी के फैंस भी उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

करियर की शुरुआत

श्वेता तिवारी टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। श्वेता तिवारी टीवी की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक है। अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से सबके दिलों में जगह बना चुकी श्वेता तिवारी ने 500 रुपए से अपने करियर की शुरुआत की। भले ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 500 रुपए से की लेकिन आज वह करोड़ो रुपए की मालकिन है। लेकिन ये सफर आसान नहीं था उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं। लेकिन अब अभिनेत्री टेलीविजन का बड़ा नाम है। आए दिन वो सोशल मीडिया कुछ न कुछ शेयर करती रहती है, जिसे फैंस बेहद पसंद भी करते हैं।

बिग बॉस विनर

श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 का भी हिस्सा रही हैं और इस शो को जीतने वाली वो पहली महिला कंटेस्टेंट भी हैं। बिग बॉस में एक हफ्ते के लिए उन्हें 5 लाख रुपए की फीस दी जाती थी। श्वेता खतरों के खिलाड़ी11, झलक दिखला जा, कॉमेडी नाइट्स जैसे कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो बेगूसराय, मेरे डेड की दुल्हन जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त