Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाइमलाइट में रही सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की निजी जिंदगी, की थी दो शादियां

लाइमलाइट में रही सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की निजी जिंदगी, की थी दो शादियां

मुंबई. टीवी के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की 46 की उम्र में मौत हो गई है, कहा जा रहा है कि वह शुक्रवार की सुबह जिम में एक्सरसाइज़ कर रहे थे जिस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। दिल का दौरा पड़ने पर सिद्धांत को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर […]

SIDDHANT VIR SURYAVANSHI
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2022 19:05:05 IST

मुंबई. टीवी के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की 46 की उम्र में मौत हो गई है, कहा जा रहा है कि वह शुक्रवार की सुबह जिम में एक्सरसाइज़ कर रहे थे जिस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। दिल का दौरा पड़ने पर सिद्धांत को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर्स ने सिद्धांत को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाए, बता दें राजू श्रीवास्तव और दीपेश भान के बाद यह तीसरी डेथ है जो जिम में एक्सरसाइज़ करने की वजह से हुई है। आइए जानते हैं एक्टर की पपर्सनल लाइफ के बारे में।

ये है असली नाम

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 15 दिसंबर 1975 में जन्म हुआ था। अभिनेता का बचपन मुंबई में ही बीता। बहुत ही कम उम्र में एक्टर ने मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने इंडस्ट्री में आने के बाद अपने नाम बदल दिया था। उनका नाम आनंद सूर्यवंशी था लेकिन उन्होंने नाम बदलकर अपना नाम सिद्धांत सूर्यवंशी रख लिया था।

अभिनेता की दो शादियां

सिद्धांत के आकस्मिक निधन से उनकी पत्नी अलेसिया राउत और दोनों बच्चे बिल्कुल अकेले हो गए हैं। उनके निधन से उनके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें, पत्नी अलेसिया भी सुपरमॉडल है। दोनों साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। अभिनेता की ये दूसरी शादी थी। वर्ष 2015 में उन्होंने पहली शादी इरा से हुई थी, पहली शादी से उनकी एक बेटी है। आपको बता दें, अलेसिया की भी ये दूसरी शादी थी और पहली शादी से उनका भी बेटा है। वो पर्सनल लाइफ के कारण काफी सुर्ख़ियों में रहे थे।

एक्टिंग जर्नी

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल ‘कुसुम’ से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसके बाद उन्हें ममता, क्यों रिश्तो में कट्टी बट्टी, वारिस, सूफियाना प्यार मेरा, शश्श… कोई है, जमीन से आसमान तक, भाग्यविधाता, कुमकुम, फियर फाइल्स, कर्ण संगिनी, सिंदूर तेरे नाम का, क्या दिल में है, विरुद्ध, कयामत, यह इश्क हाय, गृहस्थी जैसे तमाम सीरियल्स में अलग-अलग किरदारों में नजर आए। अभिनेता के अभिनय को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव