मुंबई, Siddharth Malhotra Kiara Advani: बॉलीवुड के शेरशाह सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी रियल लाइफ डिम्पल यानी कियारा आडवाणी इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिताने जा रहे हैं. दोनों को आज मुंबई एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया है. ऐसे में, खबरें हैं कि यह कपल नए साल के जश्न के लिए मालदीव में क्वालिटी टाइम बिताने जा रहा है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी छाए हुए हैं, फैंस को इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद है. ऐसे में खबर है कि दोनों कुछ क्वॉलिटी टाइम बिताने मालदीव जा रहे हैं. आज कियारा और सिद्धार्थ साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं. इस दौरान कियारा पिंक और मजेंटा कलर का वन पीस पहने नजर आई, इसके साथ ही उन्होंने लॉन्ग बूट्स और चश्मा कैरी किया था जो उनके लुक को और ज्यादा निखार रहा था. सिद्धार्थ भी व्हाइट टी शर्ट और ग्रीन जैकेट में नज़र आए. दोनों ने साथ में एयरपोर्ट पर एंट्री ली. इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
शेरशाह फिल्म के बाद से ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, फैंस को इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आती हैं. शेरशाह फिल्म में इनकी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है, इस केमिस्ट्री ने शेरशाह को 2021 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मो की लिस्ट में शुमार कर दिया है. इस फिल्म के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आने लगी, हालांकि आज तक दोनों ने अपने अफेयर की खबरों पर कभी भी हामी नहीं भरी है लेकिन इन्हें अक्सर ही साथ डिनर और छुट्टियां मनाते हुए देखा जाता है.
खबरें हैं कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी भी मालदीव्स के लिए रावण हो चुके हैं, इन्हें भी एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया था.