Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sidharth-Kiara कर रहे हैं शादी की तैयारियां, तारीख हुई फाइनल

Sidharth-Kiara कर रहे हैं शादी की तैयारियां, तारीख हुई फाइनल

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबरों की मानें तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच मंगलवार को कियारा देर रात फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आईं। वहीं सिद्धार्थ को दिल्ली में देखा गया। जिसके […]

Sidharth Kiara Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2023 16:51:44 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबरों की मानें तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच मंगलवार को कियारा देर रात फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आईं। वहीं सिद्धार्थ को दिल्ली में देखा गया। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल इसी महीने हमेशा के लिए एक हो जाएगा।

शादी की तैयारियां कर रहे हैं कपल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ अपनी शादी की सारी तैयारियों के अंतिम राउंड को संभाल रहे हैं। वो अपनी शादी से जुडी हर चीज खुद करना चाहते हैं। इस वजह से वो दिल्ली पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स में कहा ये भी जा रहा है कि सिद्धार्थ ​​​अपनी शादी के लिए दिल्ली से अपने पेरेंट्स और क्लोज फैमिली मेंबर्स के साथ राजस्थान पहुंचने वाले हैं। हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि 6 फरवरी को कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है।

Inkhabar

मनीष डिजाइन कर सकते हैं कियारा का लहंगा

अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि कियारा अपनी शादी में जो लहंगा पहनेंगी उसे मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया है। इस वजह से वो उनसे देर रात मिलने पहुंचीं। वहीं सिद्धार्थ भी शादी से पांच दिन पहले तैयारियों के लिए अपने होमटाउन दिल्ली पहुंच चुके हैं।सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी फिल्म शेरशाह से काफी चर्चा में रही. इस जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है।

राजस्थान में होगी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के आलीशान जैसलमेर पैलेस होटल का चुनाव किया है। इतना ही नहीं कपल की शादी में सख्त सिक्योरिटी का इंतजाम भी किया गया है। प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक सभी फंक्शन पैलेस के अंदर ही होंगे। इस शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स को न्योता दिया गया है। हालांकि, अभी तक दोनों की शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार